NEET Counseling का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, बढ़ी 1000 एमबीबीएस सीटें

NEET UG Counseling 2021 : यूपी में 10 नए मेडिकल कॉलेजों में इसी साल मिलेंगे एडमिशन

neet

देशभर में मेडिकल कॉउंसलिंग का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की 1000 सीटें बढ़ गई हैं, जिन पर इसी सेशन से एडमिशन होंगे। नीट यूजी कॉउंसलिंग से ये सभी सीटें भरी जाएंगी।

दरअसल, यूपी में इस साल एक निनी और 09 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले हैं। जिनमे से निजी मेडिकल कॉलेज कानपुर में खुला है जबकि बाकी अलग-अलग जिलों में खुले हैं। उत्तर प्रदेश में अब सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की अब करीब 8000 सीट्स(mbbs seats in up) हो गई हैं।

इन कॉलेजों में शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
यूपी सरकार के मुताबिक, इसी शैक्षिक सत्र से नए स्थापित किए गए 09 सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। इसमें सिद्धार्थ नगर, देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर शामिल हैं। अब सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 3828 सीटें हैं। वहीं, कानपुर में एक निजी मेडिकल में सौ सीटें बढ़ने के बाद अब प्राइवेट मेडिकल कालेजों में 4250 सीटें हैं। नीट-यूजी में सफल अभ्यर्थियों के दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

14 और मेडिकल कॉलेज 2022-23 में शुरू होंगे
योगी सरकार वर्ष 2022-23 में 14 नए मेडिकल कालेज और शुरू करेगी। वहीं ऐसे 16 जिले जहां न तो सरकारी और न ही प्राइवेट मेडिकल कालेज हैं, वहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर इन्हें खोला जाएगा। निजी क्षेत्र से इसके लिए पांच नवंबर तक प्रस्ताव मांगें गए थे। जिन जिलों में नए मेडिकल कालेज खुलेंगे उनमें अमेठी, औरैया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, गोंडा, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र व सुलतानपुर शामिल हैं।

NEET UG अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : अब आपके शरीर से चार्ज होगा मोबाइल, देखें कैसे

Read Also –
इगास पर अब 15 को छुट्टी, सीएम धामी ने फैसला बदला तो सबने की वाहवाही
कोरोना काल में भी इन 1777 स्टूडेंट्स पर बरसी नौकरियां
उत्तराखंड एपीओ परीक्षा से पहले आये इस मैसेज से हड़कम्प, जांच बैठी
सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स को दी टर्म एग्जाम में छूट
SSC ने खत्म किया यह पद, अब नहीं होगी भर्ती
NEET UG Counseling : AIIMS है एमबीबीएस करने वालों का हॉट फेवरेट
उत्तराखंड के कार्तिकेय ने NEET में पाएं 680 अंक, जानिए कौन हैं और कैसे की तैयारी
नाकामियों से लड़कर NEET में ऐसे कामयाब हुई नूर सबा खान
Doon University में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर की भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *