शान्तनु मिस्टर फ्रेशर और भारती बनी मिस फ्रेशर

Uttaranchal PG College Of Biomedical Sciences And Hospital में फ्रेशर्स पार्टी और वार्षिक फेट कक आयोजन

Uttaranchal pg college

उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ बॉयोमेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में वार्षिक फेट व फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक इंजीनियर जीडीएस वार्ने और अधिशासी निदेशक मिस तवलीन कौर ने दीप जलाकर किया।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन प्रांतो के परम्परागत व्यंजन के स्टाल लगाये गये । फेट का आरम्भ कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रबन्ध निदेशक जीडीएस वार्ने ने रिबन काटकर किया। अपने सम्बोधन में प्रबंध निदेशक ने छात्रों की सराहना की। स्टालों में छात्रों ने अपने हुनर को भरपूर दिखाया।

शाम 4 बजे से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमे छात्रों द्वारा विभिन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यकर्म का मुख्य आकर्षण इन्ड्स फ्लीट बैण्ड की प्रस्तुति रहा। बैण्ड द्वारा विभिन गानो पर प्रस्तुति दी गयी। छात्र छात्रायें उक्त बैण्ड की प्रस्तुति पर झूम उठे। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रबन्ध निदेशक इ० जी० डी० एस० वार्ने तथा अधिशासी निदेशक मिस तवलीन कौर ने दीप प्रज्वलीत करके किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक प्रबन्ध निदेशक इ० जी० डी० एस० वार्ने, अधिशासी निदेशक मिस तवलीन कौर, प्रिंसिपल डा० रश्मी ढिंगरा, प्रिंसिपल डा० विनीता दास, डा० भूपेंदर कौर, उपनिदेशक इ० डी० के० गुप्ता, डा० दयाल सिंह, डा० दिपांजीत कौर समेत सभी छात्र छात्रायें तथा शिक्षक उपस्थित थे । अंत में मिस्टर फ्रेशर्स तथा मिस फ्रेशर्स का चुनाव किया गया। बीएम आर टी के शान्तनु को मिस्टर फ्रेशर और ऑप्टोमेट्री की स्टूडेंट भारती को मिस फ्रेशर चुना गया।

Read Also –
इगास पर अब 15 को छुट्टी, सीएम धामी ने फैसला बदला तो सबने की वाहवाही
कोरोना काल में भी इन 1777 स्टूडेंट्स पर बरसी नौकरियां
उत्तराखंड एपीओ परीक्षा से पहले आये इस मैसेज से हड़कम्प, जांच बैठी
सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स को दी टर्म एग्जाम में छूट
SSC ने खत्म किया यह पद, अब नहीं होगी भर्ती
NEET UG Counseling : AIIMS है एमबीबीएस करने वालों का हॉट फेवरेट
उत्तराखंड के कार्तिकेय ने NEET में पाएं 680 अंक, जानिए कौन हैं और कैसे की तैयारी
नाकामियों से लड़कर NEET में ऐसे कामयाब हुई नूर सबा खान
Doon University में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर की भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *