UPSC CSE Pre Exam 2021 : 24 मार्च 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(upsc) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021(upsc civil service pre exam) के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष 27 जून 2021 को आयोजित की जाएगी।
UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का पहला चरण है। यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) टेस्ट है, जिसमें दो पेपर होते हैं। परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट तैयार करने के लिए नहीं गिना जाएगा। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से वर्ष में भरे जाने वाले रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के लगभग बारह से तेरह गुना होगी। प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें UPSC Civil Service Prelims 2021 के लिए आवेदन
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। स्क्रॉल दिख रहे आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब नये पेज पर नोटिफिकेशन के pdf पर क्लिक करें। अप्लाई करने का लिंक भी इसी पेज पर दिखाई देगा। नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई लिंक पर जाएं और फॉर्म भरें।
UPSC CSE 2019 Cutoff
Pre Exam Cutoff
जनरल-98
ईडब्ल्यूएस-90
ओबीसी-95.34
एससी-82
एसटी-77.34
Main Exam Cutoff
जनरल-751
ईडब्ल्यूएस-696
ओबीसी-718
एससी-706
एसटी-699
Interview
जनरल-961
ईडब्ल्यूएस-909
ओबीसी-925
एससी-898
एसटी-893
यहां होगी यूपीएससी प्री परीक्षा(upsc pre exam center)
AGARTALA, GORAKHPUR, PATNA, AGRA, GURGAO, PORTBLAIR, AJMER, GWALIOR, PRAYAGRAJ (ALLAHABAD), AHMEDABAD, HYDERABAD, PUDUCHERRY, AIZAWL, IMPHAL, PUNE, ALIGARH, INDORE, RAIPUR, ANANTHAPURU, ITANAGAR, RAJKOT, AURANGABAD, JABALPUR, RANCHI, BENGALURU, JAIPUR, SAMBALPUR, BAREILLY, JAMMU, SHILLONG, BHOPAL, JODHPUR, SHIMLA, BILASPUR, JORHAT, SILIGURI, CHANDIGARH, KOCHI, SRINAGAR, CHENNAI, KOHIMA, THANE, COIMBATORE, KOLKATTA, THIRUVANANTHAPURAM, CUTTACK, KOZHIKODE (CALICUT), TIRUCHIRAPALLI, DEHRADUN, LEH, TIRUPATI, DELHI, LUCKNOW, UDAIPUR, DHARWAR, LUDHIANA, VARANASI, DISPUR, MADURAI, VELLORE, FARIDABAD, MUMBAI, VIJAYAWADA, GANGTOK, MYSURU, VISHAKHAPATNAM, GAUTAM BUDDH NAGAR, NAGPUR, WARANGAL, GAYA, NAVI MUMBAI, GHAZIABAD, PANAJI (GOA).
यह योग्यता जरूरी
आवेदक का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में छह अवसर दिए जाते हैं। जिन्हें यह मिल गए हों, उन्हें अब मौका नहीं मिलेगा।
UPSC Civil Service Exam Notification के लिए क्लिक करें
परीक्षा के आवेदन के लिए क्लिक करें
Read Also-
पिता LIC एजेंट, बेटी ने पास कर ली सिविल सेवा परीक्षा
खुद पढ़ाई की और सिविल सेवा परीक्षा में पाई 257वीं रैंक
मुकुल ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने में मारी हैट्रिक