करनी है रेलवे में नौकरी तो पहले पढ़ लें यह खबर

जानिये, रेलवे में किन-किन पदों पर किस आधार पर की जाती है भर्ती, कैसे होता है चयन

अगर आप रेलवे में नौकरी की तैयारी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यहां हर साल हजारों की संख्या में वैकेंसी निकलती हैं।

 

इन पदों पर मिलता है मौका

भारतीय रेलवे में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित सभी डिग्रीधारकों के लिए जॉब का मौका आता है। अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स क्लर्क जैसे पदो ंके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 12वीं या 10वीं पास हैं तो टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर जैसे पदों के साथ ही हेल्पन, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन जैसे पदों पर भी जॉब पा सकते हैं। भारतीय रेलवे में जॉब को अगल-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। यह श्रेणियां शैक्षिक योग्यता के हिसाब से होती हैं।

 

इन श्रेणियों में होती है भर्ती

श्रेणी ए: इसे ऑफिसर श्रेणी कहा जाता है। इसमें ज्यादातर भर्तियां सिविल सेवा के माध्यम से होती हैं। आईआरएस भी इसी श्रेणी में भर्ती होते हैं, जिसे इंडियन रेलवे सर्विस कहा जाता है। इन पदो ंके लिए इंजीनियरिंग, मेडिकल या एमएससी की डिग्री होनी जरूरी है।

श्रेणी बी: इसे भी ऑफिसर श्रेणी के तौर पर जाना जाता है। इस श्रेणी में कुछ पदों पर संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती होती है जबकि ज्यादातर भर्तियां यहां प्रमोशन से होती हैं।

श्रेणी सी: यह अराजपत्रित अधिकारी श्रेणी होती है। इसमें हायक हायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर आदि के पद आते हैं। इन पदों के लिए भर्ती का आधार लिखित परीक्षा और इंटरव्यू है। इसके साथ ही कुछ पदों पर स्किल टेस्ट और मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी ली जाती है। जैसे सहायक स्टेशन मास्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही मनोवैज्ञानिक परीक्षा से भी गुजरना होता है। वहीं अगर आपने टाइपिंग और स्टेनो पदों के लिए आवेदन किया है तो आपको टाइपिंग टेस्ट के लिए स्किल टेस्ट देनी होगी। इसके लिए आवश्यक है कि आप पहले से ही टाइपिंग टेस्ट पर फोकस रखे और अपने स्पीड को बनाए रखें।

 

श्रेणी डी: इसके तहत गैंगमैन, हेल्पर, ट्रॉलीमैन, खलासी, ट्रैकमैन आदि पदों पर भर्ती होती है। इनके लिए भर्ती भी लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाती है और इस परीक्षा में हाई स्कूल स्तर तक के सवाल जोकि गणित, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य सचेतता पर आधारित होते हैं, पूछे जाते हैं। ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए होने वाले परीक्षा में सामान्यतः ऑबजेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए आप अंग्रेजी, हिंदी, जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग जैसे विषय पर फोकस कर सकते है।

 

कल्चरल कोटा श्रेणी: इन ग्रुप के अलावा रेलवे अन्य श्रेणियों में भी भर्ती करती है जोकि सांस्कृतिक कोटा के साथ स्पोर्ट्स और अन्य विधाओं से भी होती है। इसके पीछे रेलवे का मुख्य उद्देश्य है कि इन विधाओं में पारंगत युवाओं को नौकरी देना ताकि वे नौकरी के साथ-साथ स्पोर्ट्स या कला के अपने विधा में भी अपना नाम रोशन कर सकें। हालाँकि इस कोटा के अंतर्गत आवेदन के लिए आपको किसी संगीत, नृत्य, नाटक या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उचित प्रमाणपत्र होना चाहिए। इस तरह से अगर आप इनमें से किसी भी तरह की योग्यता रखते हैं तो भारतीय रेल में आपका स्वागत है।

 

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में 165 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड में सेना की बड़ी भर्ती रैली, जल्द करें आवेदन

इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1430 पदों पर मौका

ग्रेजुएट्स के लिए 696 पदों पर भर्ती का मौका

15050 पदों पर आया अच्छा मौका

यहां 1430 पदों पर भर्ती को करें आवेदन

For More Job Alert, Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *