बड़ा मौका: यहां 15050 पदों पर निकली भर्ती

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने निकाली भर्ती, 25 से शुरू होंगे आवेदन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीचर सहित 15050 विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। संबंधित पदों के लिए योग्यता रखने वाले युवा 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Read Also उत्तराखंड में वन आरक्षी के 1218 पदों पर मौका

 

पदों का विवरण

 

Read Also – यूपी में 4386 पदों पर भर्ती का मौका

 

यह योग्यता जरूरी

पद कोड 11 – जूनियर इंजीनियरिंग सिविल के 70 पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पद कोड 12 – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी। आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच हो।

पद कोड 13 पटवारी – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी है। एक साल का फील्ड सर्वे का अनुभव जरूरी। आयु 18 से 27 वर्ष हो।

पद कोड 14 लीगल असिस्टेंट – एलएलबी या पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड एलएलबी पास हो। किसी सरकारी विभाग में लीगल कार्यों का दो वर्ष का अनुभव हो। आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।

Read Also – उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के 877 पदों पर मौका

पद कोड 15 स्पेशल प्राइमरी टीचर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। इसके अलावा दो वर्षीय स्पेशल टीचिंग का डिप्लोमा पास हो। इसके साथ ही सीबीएसई का सीटीईटी क्वालिफाई किया हुआ हो। आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।

पद कोड 16 टीचर प्राइमरी – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। इसके अलावा दो वर्षीय स्पेशल टीचिंग का डिप्लोमा पास हो। इसके साथ ही सीबीएसई का सीटीईटी क्वालिफाई किया हुआ हो। आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।

पद कोड 17 स्पेशल एजुकेशन टीचर – ग्रेजुएशन के साथ बीएड हो या बीएड के साथ दो साल का स्पेशल एजुकेशन का डिप्लोमा पास हो। आयु 30 वर्ष से अधिक न हो।

पद कोड 18 असिस्टेंट टीचर नर्सरी – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास हो। इसके अलावा दो वर्षीय स्पेशल टीचिंग का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो। इसके साथ 12वीं में हिंदी जरूरी है।

पद कोड 19 असिस्टेंट टीचर प्राइमरी – 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास और दो वर्षीय एलिमेंट्री एजुकेशन का डिप्लोमा।

Read Also – यहां निकली पुलिस सब इंस्पेक्टर की 1544 भर्ती

पद कोड 20 फिजिकल एजुकेशन टीचर – ग्रेजुएशन के साथ ही बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन जरूरी।

पद कोड 21 ड्राइंग टीचर – कम से कम पांच वर्ष की पढ़ाई ड्राइंग में किसी विवि से की हो या फिर ड्राइंग में एमए हो। साथ में दो वर्षीय डिप्लोमा हो।

पद कोड 22 डोमेस्टिक साइंस टीचर – डोमेस्टिक साइंस या होम साइंस में बैचलर डिग्री जरूरी है।

पद कोड 23 होम साइंस फीमेल टीचर – इसके लिए एमएससी होम साइंस या बीएससी होम साइंस के साथ बीएड हो।

पद कोड 24 पीजीटी फिजिकल एजुकेशन – कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ फिजिकल एजुकेशन में बैचलर हो।

पद कोड 26 व 27 फाइन आर्ट टीचर – इसके लिए फाइन आर्ट में बैचलर डिग्री जरूरी है।

पद कोड 28 व 29 पीजीटी म्यूजिक – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमए म्यूजिक हो।

पद कोड 30-60 तक – संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। जैसे बीएड, डीएलएड आदि।

पद कोड 61-68 तक – कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री हो।

पद कोड 69-77 तक – 45 परसेंट मार्क्स के साथ बीए इन मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज हो या फिर साधारण बीए पास हो।

पद कोड 78 व 79 – साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री पास हो।

पद कोड 80 – बीए के साथ एक विषय के तौर पर म्यूजिक जरूरी है।

 

ऐसे होगा चयन

पहले टियर 1 एग्जाम होगा। इसके क्वालिफाई करने के बाद टियर 2 का एग्जाम होगा। इसे क्वालिफाई करने वालों को जहां जरूरी होगा, वहां स्किल टेस्ट भी पास करना होगा। इसके बाद चयन होगा।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *