22 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जल्दी करें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 4386 जूनियर सहायक, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और समूह घ के पदो ंके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
पदों का विवरण
जूनियर सहायक – 1786 पद
स्टेनोग्राफर – 543 पद
ड्राइवर – 37 पद
ग्रुप डी – 2020 पद

यह योग्यता जरूरी
जूनियर सहायक – 12वीं पास। हिंदी के साथ ही उर्दू की भी विशेष जानकारी जरूरी। डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट पास होना जरूरी। हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग में 25 से 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड जरूरी। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2016 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर – ग्रेजुएशन के साथ ही स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स जरूरी। शॉर्टहैंड में 80 वर्ड प्रति मिनट और कंप्यूटर पर हिंदी या इंगलिश टाइपिंग में 30 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड जरूरी है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2016 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ड्राइवर – 10वीं पास हो। फोर व्हीलर का कम से कम तीन साल पुराना लाइसेंस जरूरी। मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी होगी और शारीरिक तौर पर फिट हो। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2016 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ग्रुप डी – ट्यूबवेल ऑपरेटर के लिए आठवीं पास के साथ ही आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। प्रॉसेस सर्वर के लिए 10वीं पास हो। चपरासी, चौकीदार आदि के लिए आठवीं पास जरूरी है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2016 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
जूनियर सहायक – इसके लिए पहले 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, जनरल स्टडीज और मैथ्स के सवाल पूछे जाएंगे। इसे क्वालिफाई करने के बाद कंप्यूटर टाइप स्टेज 2 टेस्ट होगा।
स्टेनोग्राफर – इसमें चयन के लिए तीन स्टेज की परीक्षा होगी। पहले चरण में 100 प्रश्नों की लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, जनरल स्टडीज और मैथ्स के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल होंगे। इसे पास करने के बाद स्टेज 2 एग्जाम में कंप्यूटर टाइप परीक्षा होगी। इसमें हिंदी या अंग्रेजी का पैराग्राफ दिया जाएगा, जिससे सवाल हल करने होंगे। इसके बाद स्टेज 3 एग्जाम होगा, जो कि स्टेनोग्राफी का टेस्ट होगा। इसे क्वालिफाई करने के बाद इंटरव्यू होगा। इसे पास करने के बाद अंतिम चयन किया जाएगा।
ड्राइवर – पहले 100 प्रश्नों की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा पास करनी होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, जनरल स्टडीज और मैथ्स के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद स्टेज 2 का एग्जाम होगा। इसमें दो तरह के टेस्ट होंगे। पहला साइनेज टेस्ट और दूसरा ड्राइविंग टेस्ट।
ग्रुप डी – स्टेज 1 के तहत आवेदक को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, जनरल स्टडीज और मैथ्स के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे पास करने के बाद स्टेज 2 की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें इसी पैटर्न पर सवाल पूछे जाएंगे।
इतना मिलेगा वेतन
जूनियर सहायक – 5200-20,200
स्टेनोग्राफर – 5200- 20,200
ड्राईवर – 5200-20,200
ग्रुप डी – 5200-20,200, स्वीपर – 6000 रुपये फिक्स
Important Dates-
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 22 अगस्त 2017
ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट – 22 अगस्त 2017
जूनियर सहायक का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
स्टेनोग्राफर का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
ड्राईवर का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
ग्रुप डी का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें
जॉब की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
