उत्तराखंड में वन रक्षकों के 1218 पदों पर मौका

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(SSSC) ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तराखंड में अधीनस्थसेवा चयन आयोग (एसएसएससी) ने वन रक्षकों के 1218 पदों पर भर्ती को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे।

 

पदों का विवरण

कुल पद – 1218

जनरल – 623

ओबीसी – 211

एससी – 310

एसटी – 74

 

यह योग्यता जरूरी

  • आवेदक का एग्रीकल्चर या साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है। एनसीसी बी या एनसीसी सी सर्टिफिकेट का अलग से अधिमान दिया जाएगा। आवेदक का उत्तराखंड के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है।
  • आवेदक पुरुष की हाइट 163 सेंटीमीटर और महिलाा की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 01 जुलाई 2017 को 18 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

 

यह होगा वेतन

लेवल 03, 21,700-69,100

जॉब की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह परीक्षा शुल्क

जनरल – 300 रुपये

ओबीसी – 300 रुपये

एससी – 150 रुपये

एसटी – 150 रुपये

पूर्व सैनिक – 150 रुपये

 

Read Also यूपी में 4386 पदों पर भर्ती का बड़ा मौका

ऐसे होगा चयन

आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सवाल 12वीं एग्रीकल्चर व साइंस के स्तर तक के होंगे। इसे पास करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके तहत आवेदक को पुरुष को पीठ पर 10 किलोग्राम भार लेकर 25 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी जबकि महिला को पांच किलोग्राम भार लेकर 14 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला व पुरुष को यह दौड़ चार घंटे में पूरी करनी होगी। इस परीक्षा में शॉटपुट 7.275 किलोग्राम में महिला को 3.50 मीटर और पुरुष को 5 मीटर पार करना होगा। लंबी कूद में महिला को दो मीटर और पुरुष को चार मीटर, उंची कूद में महिला हो 0.70 मीटर और पुरुष को 1.10 मीटर का मानक पूरा करना होगा।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

Important Dates-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 08 अगस्त 2017

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 20 सितंबर 2017

ई-चालान प्रिंट करने की लास्ट डेट – 20 सितंबर 2017

ई-चालान से शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट – 23 सितंबर 2017

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *