यहां निकली पुलिस सब इंस्पेक्टर की 1544 भर्ती

08 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, ग्रेजुएट्स के लिए अच्छा मौका

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सब इंस्पेक्टर के 1544 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रॉसेस 09 अगस्त से शुरू होने जा रही है। बीए, बीएससी, बीकॉम या अन्य कोई बैचलर कोर्स पास करने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला इकाई के वैसे सामान्य पुलिस, हवलदार एवं असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने आवेदन जमा करने के अंतिम दिन तक कम से कम 05 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो। जिनका सेवा अवधि का कोई गैप न रहा हो। कोई दंड ना दिया गया हो और कोई भी विभागीय कार्रवाई न हुई हो। सर्विस बुक में कोई आरोप दर्ज न हो।

 

पदों का विवरण

कुल पद – 1544

सामान्य – 772

ओबीसी अनुसूचि 1 – 124

ओबीसी अनुसूचि 2 –  93

एससी – 154

एसटी – 401

 

Important Dates

ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होने की डेट – 09 अगस्त 2017, सुबह 11 बजे से

ऑनलाइन एप्लाई करने की लास्ट डेट – 08 सितंबर 2017, शाम 5 बजे तक

एग्जाम फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 12 सितंबर 2017, शाम 5 बजे तक

फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की लास्ट डेट – 14 सितंबर 2017, शाम 5 बजे तक

 

Read Also – यूपी में 4386 पदों पर भर्ती का बड़ा मौका

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास होना जरूरी है। आवेदक के लिए अधिकतम आयु सीमा का कोई नियम नहीं है। जनरल कैटेगरी कैंडिडेट की हाइट 160 सेमी, एससी, एसटी की 155 और महिला की 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

 

Read Also  – उत्तराखंड में इन 1218 पदों पर भर्ती का मौका

 

ऐसे होगा चयन

आवेदक को तीन दौर की परीक्षाओं से गुजरना होगा। पहली ओएमआर आधारित परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक जांच परीक्षा होगी और इसके बाद मेडिकल एग्जाम होगा।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

जॉब की और जानकारी को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *