SSC भर्ती: हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर मौका

SSC Junior Hindi Translator/ Senior Hindi Translator/ Hindi Pradhyapak pariksha 2018 के लिए करें आवेदन 19 नवंबर तक आवेदन

ssc recruitment www.kalamkitab.com

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक के पदों पर भर्ती को नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो तुरंत इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 22 अक्टूबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 19 नवंबर 2018

ऑनलाइन फीस जमा की लास्ट डेट: 21 नवंबर 2018

चालान से फीस जमा की लास्ट डेट: 26 नवंबर 2018

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पेपर-1 की डेट: 12 जनवरी 2019

पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव की डेट: बाद में घोषित की जाएगी

 

कहां किस पद पर कितना वेतन

ssc post www.kalamkitab.com

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 जनवरी 2019 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

Post Code A to D : मान्यता प्राप्त विवि से हिंदी व इंगलिश के साथ मास्टर डिग्री हो या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो लेकिन हिंदी माध्यम हो और हिंदी व अंग्रेजी विषय भी हों। इसके साथ ही ट्रांसलेशन में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही दो वर्ष का अनुभव हो।

Post Code E : मान्यता प्राप्त विवि से हिंदी व इंगलिश के साथ मास्टर डिग्री हो या किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो लेकिन हिंदी माध्यम हो और हिंदी व अंग्रेजी विषय भी हों। इसके साथ ही ट्रांसलेशन में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही तीन वर्ष का अनुभव हो।

Post Code F : मान्यता प्राप्त विवि से हिंदी व इंगलिश के साथ मास्टर डिग्री हो या हिंदी व इंगलिश मेन सब्जेक्ट के साथ बैचलर डिग्री पास हो।

Post Code G : बैचलर, मास्टर के साथ ही बीएड डिग्री होनी चाहिए। बैचलर व मास्टर डिग्री में हिंदी सब्जेक्ट जरूरी है। कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

 

आवेदन शुल्क: 100 रुपये

 

यहां होगी भर्ती की परीक्षा

ssc exam centre www.kalamkitab.com

ssc exam centtre www.kalamkitab.com

 

 

यह होगा एग्जाम का पैटर्न

ssc hindi exam pattern www.kalamkitab.com

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

पीजीआई चंडीगढ़ में बड़ी भर्ती का मौका

यूपी के 15 विभागों में 2433 पदों पर भर्ती

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड देखने को क्लिक करें

आईबी में 1054 पदों पर भर्ती का अवसर

दिल्ली पुलिस में निकली भर्तियां

एचटीईटी की डेट्स जारी, यहां देखें

एसएससी में निकली बड़ी भर्तियां, जल्दी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *