यूपी के 15 विभागों में 2433 पदों पर सीधी भर्ती का मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मांगे आवेदन, 29 अक्टूबर तक मौका

up jobs

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 15 विभागों के 2433 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। अगर आप भी इनमें से किसी विभाग के हिसाब से योग्यता रखते हैं तो तुरंत ऑनलाइन आवेदन करें। ध्यान रहे कि 29 अक्टूबर के बाद फीस जमा नहीं करा पाएंगे।

 

पदों का विवरण

प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग: 2354 (सामान्य-1178, ओबीसी-635, एससी-494, एसटी-47)

संस्कृति विभाग: 01 पद

उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग: 01 पद

यूपी समाज कल्याण विभाग, जनजाति निदेशालय: 01 पद

भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय: 02 पद

भूगर्भ जल विभाग, यूपी: 24 (जल विज्ञानी-14, सहायक भू-भौतिकविद्-10)

अधिष्ठान पुनरीक्षण ब्यूरो, वित्त विभाग: 01 पद

पर्यटन विभाग: 03 पद

संस्थागत, वित्त, बीमा, बाह्य, सहायतित परियोजना निदेशालय: 04 पद

चिकित्सा शिक्षा विभाग: 04 पद

न्याय विभाग, उत्तर प्रदेश: 01

अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान: 04 पद

राज्य नियोजन संस्थान, नवीन प्रभाग:  06 पद

यूपी सचिवालय विधायी विभाग सेवा: 01 पद

उत्तर प्रदेश चिकित्सा (यूनानी) विभाग: 25 पद (सामान्य-17, ओबीसी-08)

यूपी चिकित्सा (यूनानी) विभाग: 01 पद

 

यह है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 105 रुपये

एससी, एसटी: 65 रुपये

दिव्यांग: 25 रुपये

(ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी शामिल)

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 01 अक्टूबर 2018

ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट: 29 अक्टूबर 2018

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 01 नवंबर 2018

 

पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

IB में 1054 पदों पर भर्ती का बड़ा मौका

दिल्ली पुलिस में निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश में सेना भर्ती का सुनहरा मौका

उत्तराखंड में हो रही है सेना भर्ती, क्लिक करें

ESIC में 771 पदों पर भर्ती

जीबी पंत विवि में निकली भर्तियां

Job की और जानकारी को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *