जीबी पंत यूनिवर्सिटी उत्तराखंड में निकली भर्तियां, जल्दी करें

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (GBPU) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 22 नवंबर 2018 तक करें आवेदन

uttarakhand jobs

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती का मौका आया है। अगर आप भी इन पदों के हिसाब से योग्यता रखते हैं तो तुरंत इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 50

अवर अभियंता ग्रेड-2: 22

वायरमैन: 03

एसबीए स्विच बोर्ड अटेंडेंट: 03

फोरमैन परिसंपत्ति: 01

मैकेनिकल सुपरवाइजर: 01

चालक: 01

कनिष्ठ भंडारक: 05

कंपाउंडर: 01

ट्रैक्टर ऑपरेटर: 02

वास्तुविद सहायक: 03

फैरोप्रिंटर: 01

जिल्दसाज: 04

फार्म पर्यवेक्षक: 01

बीज परीक्षण सहायक: 02

 

यह योग्यता जरूरी

अवर अभियंता ग्रेड-2: संबंधित इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

वायरमैन: आठवीं पास हो। आईटीआई का डिप्लोमा हो।

एसबीए (स्विच बोर्ड अटेंडेंट): इलेक्ट्रिकल या वारयरमैन में आईटीआई डिप्लोमा जरूरी।

फोरमैन परिसंपत्ति: मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी। कम से कम दो साल का अनुभव जरूरी। एलएलबी पास को वरीयता दी जाएगी।

मैकेनिकल सुपरवाइजर: संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा और कम से कम दो वर्ष का अनुभव।

चालक: साक्षर हो। एचटीवी या एलएमवी लाइसेंस जरूरी।

कनिष्ठ भंडारक: कॉमर्स के साथ 12वीं पास हो। कंप्यूटर की जानकारी हो।

कंपाउंडर: 10वीं पास हो। स्टेट एनिमल हस्बैंड्री विभाग से डिप्लोमा जरूरी।

ट्रैक्टर ऑपरेटर: साक्षर हो। ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस और कम से कम पांच वर्ष का अनुभव हो।

वास्तुविद सहायक: मान्यता प्राप्त विवि से आर्किट्रैक्चरल डिप्लोमा जरूरी।

फैरोप्रिंटर: संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा हो।

जिल्दसाज: आठवीं पास होने के साथ ही बाइंडिंग का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो।

फार्म पर्यवेक्षक: बीएससी एग्रीकल्चर के साथ कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो।

बीज परीक्षण सहायक: बीएससी एग्रीकल्चर या बीएससी बॉटनी हो। काम करने का अनुभव हो।

(सभी पदों के लिए आवेदकों की आयु 01 जुलाई 2018 को 188 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।)

 

यह है आवेदन का प्रारूप

gb pant university form

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 200 रुपये

एससी, एसटी: 100 रुपये

 

ऐसे होगा चयन

150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के 50 अंकों का एक प्रश्न पत्र आएगा। और संबंधित पद की न्यूनतम अर्हता से जुड़े विषय का 100 अंकों का पेपर होगा। सही जवाब देने पर एक अंक मिलेगा। गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरने के बाद एक लिफाफे में डिमांड ड्राफ्ट के साथ ‘गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर 263145, जिला ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड’ के पते पर भेज दें। लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, पद का नाम, श्रेणी अंकित होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें-

123 आर्मी पब्लिक स्कूलों में 8000 पदों पर भर्तियां

एम्स में 2000 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड पीसीएस-जे के लिए करें आवेदन

यूपी में 936 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों में सीधी भती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *