सैनिक स्कूल एडमिशन: यहां लें पूरी जानकारी

All India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE) 2019 के लिए 01 दिसंबर तक आवेदन का मौका

sainik school admission 2018

देश के 11 सैनिक स्कूलों में कक्षा छह और कक्षा नौ में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल सोसाइटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में दाखिला दिलाना चाहते हैं तो 01 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

इन सैनिक स्कूलों में एडमिशन का मौका

सैनिक स्कूल दिल्ली कंुजपुरा

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल उत्तराखंड

सैनिक स्कूल कपूरथला चंडीगढ़

सैनिक स्कूल इंफाल त्रिपुरा

सैनिक स्कूल कझाकूटम लक्षद्वीप

सैनिक स्कूल अमरावतीनगर पुडुचेरी

सैनिक स्कूल सतारा गोवा

सैनिक स्कूल बालाचढ़ी दमन एंड द्वीव

सैनिक स्कूल गोलपारा मेघालय

सैनिक स्कूल पुरुतिया अंडमान निकोबार

सैनिक स्कूल कोरूकोंडा तेलंगाना

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 01 दिसंबर 2018

Sainik School Entrance Exam की डेट: 06 जनवरी 2019

मेडिकल जांच के लिए कॉल लैटर जारी होने की डेट: 04 फरवरी 2019

मेडिकल जांच की टेंटेटिव डेट: 11 फरवरी 2019

रिजल्ट की पहली मेरिट व वेटिंग लिस्ट जारी होने की डेट: 11 मार्च 2019

 

यह है आवेदन का शुल्क

जनरल, ओबीसी: 400 रुपये

एससी, एसटी: 250 रुपये

 

यह योग्यता जरूरी

कक्षा छह के लिए: किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 31 मार्च 2019 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2009 के बीच हुआ हो।

कक्षा 9 के लिए: किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 31 मार्च 2019 को 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 01 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2006 के बीच हुआ हो।

 

ऐसे होगा चयन

कक्षा छह और कक्षा नौ में एडमिशन के लिए पहले प्रवेश परीक्षा होगी। इसके बाद मेडिकल जांच होगी। इसके बाद मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट के आधार पर ही देश के सभी सैनिक स्कूलों में एडमिशन किया जाएगा।

 

सैनिक स्कूल एग्जाम का पेपर पैटर्न

कक्षा छह: इसमें 300 मार्क्स का पेपर होगा। पेपर में 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मैथ्स के 50, जनरल नॉलेज के 25, लैंग्वेज के 25, इंटेलीजेंस के 25 प्रश्न शामिल हैं।

कक्षा नौ: इसमें 400 मार्क्स का पेपर होगा। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। मैथ्स के 50, इंगलिश के 25, इंटेलीजेंस के 25, जनरल साइंस के 25 और सोशियल स्टडीज के 25 प्रश्न शामिल हैं।

(नोट: कक्षा छह का पेपर इंगलिश, हिंदी और मलयालम लैंग्वेज में आएंगे जबकि कक्षा नौ का पेपर केवल अंग्रेजी में ही आएगा।)

 

ऐसे भरें फॉर्म

सैनिक स्कूल एंट्रेंस के लिए चार स्टेप फॉलो करने होंगे। पहले चरण में आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दूसरे चरण में आपको कैंडिडेट का फोटो और साइन अपलोड करने होंगे। इसके बाद तीसरे चरण में एग्जाम फीस जमा करानी होगी। चौथे चरण में बर्थ सर्टिफिकेट, डोमिसाइल और कास्ट सर्टिफिकेट की फोटो अपलोड करनी होगी।

(नोट- ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन कराने के 48 घंटे के भीतर फीस जमा करानी होगी। अन्यथा रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो जाएगा। इसके बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा।)

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

एडमिशन की और डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें

 

2 thoughts on “सैनिक स्कूल एडमिशन: यहां लें पूरी जानकारी

  1. मुझे नामांकन छठी में कराने में कितना खर्च आएगा पूरे साल का ब्यौरा दें और कहां तक पढ़ाई होगी किस कक्षा तक इसके अलावा हम जॉब किस सेक्टर में और कैसे पा सकते हैं यह भी बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *