Uttarakhand PCS-J के आवेदन शुरू, इस बार बड़ा बदलाव

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)  ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया। 29 अक्टूबर 2018 तक करें आवेदन

ukpsc uttrakhand haridwar
File Pic.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने PCS-J की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर तक कर सकते हैं।

 

पहली बार आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इसके लिए हर कैंडिडेट को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद से वह जो भी फॉर्म भरेगा, उसे रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड होगा, उसी से आवेदन कर सकेंगे।

 

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की और जानकारी को क्लिक करें

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 14

सामान्य: 14 पद

उत्तराखंड महिला: 04 पद

उत्तराखंड पूर्व सैनिक: 01 पद

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 05 अक्टूबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 29 अक्टूबर 2018

ऑनलाइन फीस जमा की लास्ट डेट: 29 अक्टूबर 2018

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी पास होना जरूरी है। देवनागिरी लिपि में हिंदी की पूरी जानकारी होनी चाहिए। कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो। आवेदक की आयु 01 जनवरी 2018 को 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • यहां आपको सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर में पंजीकरण कराना होगा।
  • आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसके आधार पर दोबारा लॉगिन करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • विज्ञापन संख्या A-1/02/E-2/CJ(JD)/2018-19 के सामने आने वाले क्लिक हेअर टू एप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
  • एक आवेदन पत्र खुलेगा। इसे पूरा भरकर अपनी फीस ऑनलाइन जमा करा दें।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 185.40 रुपये

एससी, एसटी: 95.40 रुपये

 

यहां होगा पीसीएस-जे प्री एग्जाम

देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी।

 

यहां होगी मुख्य परीक्षा

हरिद्वार के विभिन्न केंद्रों पर।

 

यह होगा परीक्षा का पैटर्न

पीसीएस-जे प्री एग्जाम: इसमें तीन घंटे का एक पेपर होगा। यह पेपर दो हिस्सों में बंटा होगा। पूरा पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप क्वैश्चन वाला होगा। पहले भाग में 50 अंकों का सामान्य ज्ञान आएगा। इसमें दिन-प्रतिदिन होने वाली घटनाओं के अलावा तमाम राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय घटनाएं, राजनीतिक उठापटक आदि शामिल होंगी। पेपर का दूसरा भाग विधि से जुड़ा होगा। दूसरे भाग में 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें संपत्ति अंतरण अधिनियम, हिंदू विधि के सिद्धांत, मुस्लिम विधि के सिद्धांत, साक्ष्य अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता, सिविल प्रक्रिया संहिता के सवाल पूछे जाएंगे।

 

पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा: इसमें वर्तमान परिदृश्य पर 150 अंक का प्रश्नपत्र, भाषा का 100 अंक, विधि में मुख्य विधि का 200 अंक का प्रश्न पत्र, प्रक्रिया और साक्ष्य का 200 अंक का, राजस्व और दांडिक का 200 अंकों का प्रश्न पत्र पूछा जाएगा। इसके अलावा कंप्यूटर का 100 अंकों का प्रैक्टिकल होगा। 100 अंकों का वाइवा होगा।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

लॉ की और वैकेंसी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *