उत्तराखंड मुक्त विवि में दाखिले शुरू, यहां देखें जानकारी

66 प्रोग्राम संचालित करेगा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय(UOU), 20 अक्टूबर तक है मौका, केवल ऑफलाइन एडमिशन

Concept Pic.

यूजीसी से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने शुक्रवार से नए सत्रर की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी।

मुक्त विश्वविद्यालय का सर्वर खराब होने की वजह से केवल ऑफलाइन ऐडमिशन किए जा रहे हैं । साइबर सिक्यूरिटी में स्नातकोत्तर प्रोग्राम नया होगा संचालित, यूजीसी ने दी मान्यता।

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कार्यक्रमों सहित विश्वविद्यालय के कुल 78 प्रोग्राम पूर्व में संचालित हो रहे थे, जिनमें से 43 प्रोग्राम, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा तथा प्रमाणपत्र कार्यक्रम विश्वविद्यालय के थे जिन्हें यूजीसी से मान्यता की आवश्यकता नहीं होती, और 35 यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त वाले स्नातक, स्नातकोत्तर प्रोग्राम थे। इन 35 में से जिनमें से 22 को अभी मान्यता मिल गयी है बाकि के लिए भी विश्वविद्यालय कार्यवाही कर रहा है।

यूजीसी द्वारा पूर्व में 35 प्रोग्राम के अलावा विश्वविद्यालय ने कुछ नये प्रोग्रामों के लिए भी आवेदन किया था। लेकिन जिनमें से एक प्रोग्राम साइबर सिक्यूरिटी में मास्टर की अनुमति यूजीसी द्वारा मिली है। इस तरह 23 प्रोग्राम में से 22 पुराने तथा 1 नये को मान्यता मिली है। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. राकेश रयाल ने दी।
डाॅॅ. रयाल ने कहा कि अभी विश्वविद्यालय में 12 स्नातकोत्तर, 11 स्नातक, 08 पीजी डिप्लोमा, 13 डिप्लोमा तथा 22 सर्टिफिकेट प्रोग्राम संचालित हो रहे हैं। जिनमे प्रवेश की तिथि 20 अक्टूबर तक रखी गयी है।

उन्होंने कहा कि जिन कार्यक्रमों में पहले से ही प्रवेश चल रहे थे उनमें 250 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश होंगे तथा बाद में मान्यता वाले कुल 16 प्रोग्राम में बिना विलम्ब शुल्क के प्रवेश होंगे। 18 में से 02 प्रोग्राम विशिष्ट शिक्षा (बी. एड.) के हैं जिनमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होंगे, जिनके लिए अलग से तिथि निर्धारित की जायेगी। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सर्वर अपडेट का कार्य चल रहा है, तब तक सभी प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र अपने नजदीकी अध्ययन केन्द्रों पर जाकर आॅफलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *