Delhi Police भर्ती 2018: जल्दी करें आवेदन

Delhi Police Recruitment 2018 के लिए 30 अक्टूबर 2018 तक ऑफलाइन आवेदन का मौका

delhi police bharti 2018

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के 130 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो तुरंत इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर दें। आवेदन के बाद आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 130

कांस्टेबल (पुरुष): 87 (जनरल-45, एससी-06, एसटी-13, ओबीसी-23)

कांस्टेबल (महिला):  43 (जनरल-22, एससी-03, एसटी-06, ओबीसी-12)

 

यहां भेजें डाक से आवेदन पत्र

Delhi Police Information Centre located at 10th AP Bn. Kahilipara,

PS – Dispur, District – Kamrup (M), Guwahati.

Or

Filled up Application forms can be sent by post also at :

Chairman Recruitment Board : Delhi Police

C/o – Commandant 10th AP Bn, Kahilipara.

Guest House No. 2

PO – Bongshar (Kahilipara), District – Kamrup (M)

Guwahati – 781034

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों की आयु 18 से 21 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 300 रुपये

एससी, एसटी, महिला, पीएच: कोई शुल्क नहीं

 

यह है एप्लीकेशन फॉर्म

 

यह भी पढ़ें-

HTET की डेट्स जारी, यहां देखें

UPPCS के एडमिट कार्ड जारी

उत्तर प्रदेश में सेना भर्ती का बड़ा मौका

उत्तराखंड में सेना भर्ती का अवसर

ESIC में 771 भर्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *