HTET 2018 की डेट्स जारी, यहां देखें

Board Of School Education Haryana(BSEH) कराएगा परीक्षा का आयोजन

File Pic.

हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी की डेट्स आ गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 20 अक्टूबर के बाद इसके ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में टीचर बनने के लिए एचटीईटी का आयोजन किया जाएगा।

Htet 2018

हरियाणा प्रदेश में 22 और 23 दिसंबर 2018 को एचटीईटी का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा भिवानी की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक इस बार सीसीटीवी की निगरानी में एचटीईटी का आयोजन होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग की जाएगी।

 

यह योग्यता जरूरी

HTET Level 1 : मैट्रिक हिंदी / संस्कृत में या हिंदी के साथ वरिष्ठ माध्यमिक / स्नातक / स्नातकोत्तर। प्राथमिक शिक्षा में न्यूनतम 50% अंकों और 2 साल के डिप्लोमा के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (एनसीटीई विनियमन, 2007 को 31 अगस्त, 2010 को अधिसूचित किया गया। या प्राथमिक शिक्षा में न्यूनतम 45% अंकों और 2 साल के डिप्लोमा के साथ वरिष्ठ माध्यमिक (एनसीटीई विनियमन, 2002 को 31 अगस्त, 2010 को अधिसूचित किया गया। या 4 साल के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक B.El.ED. या प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ स्नातक जरूरी।

HTET Level 2 : विषयवार पीजी के साथ बीएड जरूरी।

TET की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *