कानूनों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने की जरूरत : जस्टिस राजेश टंडन
जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि आज के दौर के अपराधों पर बेहतर नियंत्रण के लिए कानूनों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने की आवश्यकता है। जस्टिस राजेश टंडन आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने कहा कि आज हमारी जीवनचर्या में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हर क्षेत्र में उपयोग हो रहा है। वही एआई से जुड़े अपराध भी सामने आ रहे हैं। इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अपराधों के मद्देनजर इसे कानून से जोड़ने की आवश्यकता है ।
उन्होंने इसे इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज राइट्स (आईपीआर )और आईटी लॉ से जोड़ने पर बल दिया। जस्टिस टंडन ने कहा कि नई तकनीक के दौर में बदलते समाज के साथ, समाज की जरूरत के हिसाब से कानून में भी बदलाव आ रहा है। और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े मामलों के लिए कानून जरूरी है।
कानून के विद्यार्थियों में कानूनी दांवपेच,वाद प्रस्तुत करने की कुशलता को समझने व परखने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में आज से तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- ‘संवैधानिक और आपराधिक कानून‘ विषय पर मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू हुई।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवसिर्टी के स्कूल ऑफ लॉ और दिल्ली के चैंबर ऑफ अभिनव मिश्रा एडवोकेट एंड सॉलिसिटर के सहयोग से हो रही इस प्रतियोगिता में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली, शिमला समेत देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की 30 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
मूट कोर्ट वास्तविक अदालत की प्रतिकृति होती है, इसमें छात्र-छात्राओं की टीमें कानून के विषयों पर बहस करेगी। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को वाद विवाद प्रस्तुत करने की कुशलता के साथ कानूनी ज्ञान बनाने और उसे परखने का मौका मिलता है। इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ-साथ कॉर्पोरेट लॉ से जुड़े अधिवक्ता प्रतिभागी टीमों का मूल्यांकन करेंगे।
प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही प्रथम स्थान पाने वाली टीम को फिनिक्स लीगल की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रभारी कुलपति प्रो रूपा खन्ना, रजिस्ट्रार डॉ अरविंद धर, स्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी बहुगुणा बछेती, शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Read Also : उत्तराखंड पटवारी-लेखपाल भर्ती में मिली ये बड़ी राहत
Read Also : अब मोबाइल पर मिलेंगी उत्तराखंड सरकार की 427 सेवाएं, सीएम हेल्पलाइन का App भी जारी
Read Also : वाह : केदारनाथ यात्रा में प्रसाद बेचकर महिलाओं ने कमाए 48 लाख
Read Also : उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड में सीएचओ के 664 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : ग्राफिक एरा की बड़ी छलांग : वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में ग्राफिक एरा टॉप-400 में
Read Also : एसबीआई में 1422 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के आवेदन हुए शुरू, 894 पदों के लिए निकली भर्ती
Read Also : प्रधानमंत्री मोदी ने दी उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
Read Also : सीटीईटी 2022 के लिए 31 अक्टूबर से करें आवेदन
Read Also : उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती का मौका, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड में खत्म होगी राजस्व पुलिस व्यवस्था, यहां पढ़ें कैबिनेट बैठक के सभी फैसले
Read Also : आने वाली है नौकरियों की बाहर, 16 भर्तियों का कैलेंडर जारी
Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन 04 भर्तियों का कैलेंडर, देखिये कौन सी परीक्षा कब होगी
Read Also : UKPSC का 23 भर्तियों के लिए फुल प्रूफ प्लान
Read Also : 7000 पदों पर भर्ती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस हफ्ते जारी करेगा कैलेंडर
Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए एसबीआई में 5212 भर्तियां, जल्दी करें