देशभर के बैंकों में निकली बड़ी भर्ती, यहां देखें

IBPS SO Recruitment 2019 के लिए 26 नवंबर 2018 तक आवेदन का मौका

ibps job

देशभर के बैंकों में द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

केनरा बैंक में पीओ के 800 पदों पर निकली भर्ती, क्लिक करें

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 1599

एचआर पर्सनल ऑफिसर: 81

राजभाषा अधिकारी: 69

मार्केटिंग ऑफिसर: 302

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर: 853

आईटी ऑफिसर: 219

लॉ ऑफिसर: 75

एसएससी से हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती का मौका

 

यह योग्यता जरूरी

आईटी ऑफिसर: आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में चार वर्षीय बीटेक डिग्री होनी चाहिए। या ग्रेजुएट हो व साथ में डोएक बी लेवल सर्टिफिकेट हो।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर: आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए। एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री, वेटरेनरी साइंस, डेयरी साइंस, फिशरी साइंस आदि में से किसी एक में ग्रेजुएट होना चाहिए।

राजभाषा अधिकारी: आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट हो। ग्रेजुएशन में हिंदी विषय जरूरी है।

लॉ ऑफिसर: आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी पास हो। इसके साथ ही किसी बार काउंसिल में एनरोल होना चाहिए।

एचआर पर्सनल ऑफिसर: आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष हो। वह ग्रेजुएट हो। इसके साथ ही दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पर्सनल मैनेजमेंट या इंडस्ट्रियल रिलेशन या एचआर में होना चाहिए।

मार्केटिंग ऑफिसर: आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच हो। ग्रेजुएट हो। इसके साथ ही दो वर्षीय पीजीडीबीए या पीजीडीबीएम या पीजीपीएम या पीजीडीएम पास होना चाहिए।

(सभी पदों में एससी व एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष, पीएच को 10 वर्ष, एक्स सर्विसमैन को पांच वर्ष की आयु में छूट मिलेगी।)

SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, चूक न जाना

 

यह होगा प्री एग्जाम पैटर्न

लॉ ऑफिसर व राजभाषा अधिकारी: 125 मार्क्स का पेपर होगा। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें इंगलिश लैंग्वेज के 25 मार्क्स के 50 प्रश्न, रीजनिंग के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न शामिल हैं। तीनों सेक्शन के लिए 40-40 मिनट दिए जाएंगे।

आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर ऑफिसर व मार्केटिंग ऑफिसर: 125 मार्क्स का पेपर होगा। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें इंगलिश लैंग्वेज के 25 मार्क्स के 50 प्रश्न, रीजनिंग के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न शामिल हैं। तीनों सेक्शन के लिए 40-40 मिनट दिए जाएंगे।

पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती का बड़ा मौका, क्लिक करें

 

यह होगा मेन एग्जाम पैटर्न

आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर ऑफिसर व मार्केटिंग ऑफिसर, लॉ ऑफिसर के लिए: 60 मार्क्स का पेपर होगा, जिसमें प्रोफेशनल नॉलेज के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह हिंदी व इंगलिश मीडियम में होगा। इसके लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।

राजभाषा अधिकारी के लिए: 60 मार्क्स का पेपर होगा। इसमें प्रोफेशनल नॉलेज ऑब्जेक्टिव टाइप के 45 सवाल और प्रोफेशनल नॉलेज डिस्क्रिप्टिव टाइप के दो प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों के लिए 30-30 मिनट का समय दिया जाएगा।

(प्री व मेन एग्जाम के बाद इंटरव्यू होगा। इसके बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी।)

यूपी के 15 विभागों में 2433 पदों पर भर्ती का मौका

 

यहां होगा प्री व मेन एग्जाम

ibps crp www.kalamkitab.com

इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली 1054 पदों पर भर्ती

 

Important Dates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 06 नवंबर 2018

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 26 नवंबर 2018

फीस जमा कराने की लास्ट डेट: 26 नवंबर 2018

IBPS SO Pre Exam Admit Card जारी होने की डेट: दिसंबर 2018

IBPS SO Pre Exam की डेट: 29 व 30 दिसंबर 2018

IBPS SO Pre Exam Result की डेट: जनवरी 2019

IBPS SO Main Exam Admit Card जारी होने की डेट: जनवरी 2019

IBPS SO Main Exam की डेट: 27 जनवरी 2019

IBPS SO Main Exam Result जारी होने की डेट: फरवरी 2019

IBPS SO Interview Admit Card जारी होने की डेट: फरवरी 2019

IBPS SO Interview की डेट: फरवरी 2019

आईबीपीएस एसओ प्रोविजनल अलॉटमेंट की डेट: अप्रैल 2019

दिल्ली पुलिस में निकली भर्तियां, क्लिक करें

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *