Uttarakhand Corona Omicron Variant SOP : मुख्य सचिव ने जारी की s.o.p.
दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोम को लेकर उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने मंगलवार को नए वेरिएंट को लेकर s.o.p. जारी की है। इसके तहत उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर दोबारा कोविड-19 शुरू होने जा रही है।
यह हैं एसओपी के मुख्य बिंदु
◆ राज्य में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाते हुए तथा कोविड संक्रमण की निगरानी एवं नियंत्रण व्यवस्था को सक्रिय तरीके से सभी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा।
◆ राज्य के हवाई अड्डा / रेलवे स्टेशन / बार्डर चेक पोस्ट / पर्यटक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर Covid Testing randomly किया जायेगा । Covid Test के दौरान Positive पाये जाने वाले व्यक्तियों को तुरन्त कोविड प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।
◆ सभी सार्वजनिक स्थानों पर COVID Appropriate Behaviour जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना एवं हाथों को Sanitize करने आदि का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
◆ कोविड — 19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ से बचाव हेतु प्रत्येक जनपद में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।
◆ राज्य के समस्त महाविद्यालय, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, समस्त विश्वविद्यालय एवं अन्य सभी शैक्षिक संस्थानों में random Covid Test किया जायेगा। Testing के दौरान Positive पाये जाने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को तत्काल कोविड प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।
◆ राज्य के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं Frontline Workers का Covid Test किया जायेगा।
◆ अंतर्राष्ट्रीय सीमा (नेपाल) पर आवाजाही के समय COVID Vaccination की दोनों डोज लगाने के 15 दिनों के उपरान्त का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही राज्य के अन्दर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी एवं समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर Covid Test randomly किया जायेगा।
◆ General Directives for COVID-19 Management:
● राज्य में COVID-19 प्रबंधन के निम्नलिखित निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया
● सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थल एवं सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ii.
● सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 6 फिट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।
● सार्वजनिक स्थानों पर थूकना गैरकानूनी होगा जिसके लिए निर्धारित जुर्माने के साथ दंड का प्रावधान होगा। सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित होगा।
◆ कमजोर व संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षा:
निम्नलिखित श्रेणी के व्यक्तियों को आवश्यक और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ही घर से बाहर जाने की अनुमति होगी :
i. 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति।
ii. Persons with co-morbidities.
iii. गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाएं।
◆ दंड के प्रावधान:
i. उपरोक्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 (Section 51 to 60), महामारी अधिनियम 1897 एवं IPC की धारा 188 प्रावधानों के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
Read Also : उत्तराखंड में निकली 776 पदों पर भर्ती
Read Also : देहरादून में कोरोना, 11 आईएफएस संक्रमित, दो इलाके सील
Read Also : कुमाऊं यूनिवर्सिटी में निकली बड़ी भर्ती, आवेदन शुरू
Read Also : उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले, पढ़ें
Read Also : पढ़ें : कितने NEET स्कोर पर मिल सकते हैं कौन से कॉलेज
Read Also : देहरादून में बने इस ईंधन से उड़ेंगें वायु सेना के विमान
Read Also : उत्तराखंड में कोरोना एसओपी खत्म, अब ये नियम लागू
Read Also : उत्तराखंड में ये 75 सेवाएं अब मिलेंगी ऑनलाइन
Read Also : उत्तराखंड की इस बड़ी भर्ती परीक्षा की डेट जारी
Read Also : UGC NET के एडमिट कार्ड और शेड्यूल हुआ जारी, देखें
Read Also : उत्तराखंड सहायक वन संरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
Read Also : तैयार हो जाओ, इन पदों पर निकलने वाली हैं भर्तियां
Read Also : CLAT पर बड़ा फैसला, अगले साल दो परीक्षाएं, फीस भी घटी
Read Also : उत्तराखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
Read Also : NEET Counseling का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, बढ़ी 1000 एमबीबीएस सीटें
Read Also : अब आपके शरीर से चार्ज होगा मोबाइल, देखें कैसे
Read Also –
इगास पर अब 15 को छुट्टी, सीएम धामी ने फैसला बदला तो सबने की वाहवाही
कोरोना काल में भी इन 1777 स्टूडेंट्स पर बरसी नौकरियां
उत्तराखंड एपीओ परीक्षा से पहले आये इस मैसेज से हड़कम्प, जांच बैठी
सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स को दी टर्म एग्जाम में छूट
SSC ने खत्म किया यह पद, अब नहीं होगी भर्ती
NEET UG Counseling : AIIMS है एमबीबीएस करने वालों का हॉट फेवरेट
उत्तराखंड के कार्तिकेय ने NEET में पाएं 680 अंक, जानिए कौन हैं और कैसे की तैयारी
नाकामियों से लड़कर NEET में ऐसे कामयाब हुई नूर सबा खान
Doon University में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर की भर्ती