Success Story Civil Judge Ankita Nagar : तीन बार फेल हुई लेकिन नहीं मानी हार, चौथी बार में मिली सफलता
जब इरादा पक्का हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। ऐसी ही कहानी है सब्जी बेचने वाले अशोक नागर की बेटी अंकिता नागर की। 29 साल की अंकिता ने चौथे प्रयास में सिविल जज क्लास 2 की परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की है।
अंकिता ने कहा, वह तीन प्रयासों में नाकाम रहीं, लेकिन कभी भी जज बनने के सपने को छोड़ा नहीं। उन्होंने कहा, मेरे पास खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। वह परीक्षा की तैयारियों के बीच खाली समय में पिता की भी मदद करती थीं।
पिता ने उधार लेकर जमा की थी कॉलेज की फीस
अंकिता ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के वैष्णव कॉलेज से एलएलबी की। उन्होंने वर्ष 2021 में एलएलएम की परीक्षा पास की। पिता ने उधार लेकर कॉलेज की फीस जमा की। इसके बाद वह सिविल जज की तैयारी में जुट गईं।
बचपन से चाहती थी कानून की पढ़ाई, चौथे प्रयास में कामयाबी
वर्तमान में एलएलएम की स्नातकोत्तर शिक्षा हासिल करने वाली अंकिता नागर (29) ने बताया कि वह बचपन से कानून की पढ़ाई करना चाहती थीं। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई के दौरान तय कर लिया था कि उन्हें एक दिन जज बनना है। यह उनका चौथा प्रयास था। इससे पहले वह तीन बार इस परीक्षा में असफल हो चुकी थीं।
हर मजलूम को इंसाफ मिले
अंकिता नागर ने कहा कि तीन बार नाकाम होने के बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी। मैं अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए अपने सफर पर चलती रही। इस सफर के दौरान मेरे लिए रास्ते खुलते गए और मैं इस तरह अपनी मंजिल पर पहुंचने में कामयाब रही। अंकिता नागर ने कहा कि एक जज के तौर पर काम शुरू करने के बाद उनका ध्यान इस बात पर होगा कि उनकी अदालत में आने वाले हर मजलूम को इंसाफ मिले।
हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती है
अंकिता के पिता अशोक नागर शहर के मूसाखेड़ी इलाके में सब्जी बेचते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान वक्त मिलने पर अंकिता इस काम में उनका हाथ भी बंटाती रही है। अपनी बेटी की कामयाबी पर अशोक नागर ने कहा कि उनकी बेटी मेरे जैसे तमाम लोगों के लिए एक मिसाल है कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
ठेले पर पिता का हाथ बटाती थीं अंकिता
अंकिता ने मीडिया को बताया है कि वह रोज 08 घंटे पढ़ाई करती थी और जब कभी शाम को ठेले पर भीड़ अधिक हो जाती थी तो वह पिता का हाथ बटाने को पहुंच जाती थीं। कई बार तो रात के 10 बजे घर लौट पाती थी और उसके बाद पढ़ाई करती थी। बीते तीन साल से सिविल जज की तैयारी कर रही थी। उसका मानना है कि किसी परीक्षा में नंबर कम ज्यादा आते रहते हैं लेकिन छात्रों को हौसला रखना चाहिए, अगर असफलता मिलती है तो नए सिरे से कोशिश करनी चाहिए।
डॉक्टर बनना चाहती थीं पर…
अंकिता पहले डॉक्टर बनना चाहती थी। पढ़ाई का खर्चा काफी ज्यादा है। इसलिए सिविल जज परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने ज्यादातर पढ़ाई सरकारी स्कॉलरशिप पर की।
बेटा-बेटी में फर्क न करें
पिता अशोक नागर का कहना है, बेटी ने उदाहरण पेश किया है कि जिंदगी में कठिनाइयों के बावजूद हौसला नहीं खोना चाहिए। उन्होंने कहा, बेटी और बेटे में फर्क न करते हुए शिक्षा जरूर पूरी करवानी चाहिए। हमने उसकी शिक्षा के लिए काफी समझौते किए।
Read Also : 12वीं के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : केंद्रीय विद्यालयों में न सांसद कोटा और न ही कोई अन्य, एडमिशन की गाइडलाइंस बदली
Read Also : श्री देव सुमन विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा : इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
Read Also : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के सभी कोटे खत्म, अब इन बच्चों के होंगे दाखिले
Read Also : अब ये नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाएगा ग्राफिक एरा
Read Also : माहौल बिगाड़ने वालों पर क्या बोले उत्तराखंड के सीएम धामी, पढ़ें पूरी खबर
Read Also : 03 जिलों के डीएम बदले, 07 आईएएस, 02 पीसीएस अफसरों का तबादले
Read Also : 03 जिलों के डीएम बदले, 07 आईएएस, 02 पीसीएस अफसरों का तबादले
Read Also : करोड़ों की दौलत वाले अफसर पर धामी सरकार ने दी मुकदमें की अनुमति, जानिए कितनी है संपत्ति
Read Also : एलएलबी पास युवाओं के लिए यहां निकली एपीओ भर्ती
Read Also : दो किलोमीटर चढ़ाई चढ़कर चंपावत की बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम धामी, की ये घोषणाएं
Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे प्री का रिजल्ट जारी, इतनी रही कटऑफ, यह पांच सवाल हटाए
Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए 337 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : ये दुनिया मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती, ईनाम बड़ी चीज है कीमत नहीं देती…
Read Also : JEE Advanced की डेट बदली, पूरी जानकारी यहां देखें