KV New Admission Guidelines : शिक्षा मंत्रालय ने पूरी तरह से खत्म की कोटा व्यवस्था
केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में बच्चों के एडमिशन में सांसद कोटा अब नहीं चलेगा। इसी सत्र से यह कोटा खत्म कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने न केवल सांसद कोटा बल्कि मैनेजमेंट कोटा आदि को भी खत्म करते हुए केवी एडमिशन की नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। आईए जानते हैं कि अब किन बच्चों का कैसे होगा केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला।
इन बच्चों का केवी होगा सीधा दाखिला
◆ आर्म्ड फोर्सेज यानी आर्मी, एयर फोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड्स के प्रत्येक शिक्षा निदेशक अपने डिफेंस सेक्टर में बने केवी में हर सत्र में अधिकतम 6-6 बच्चों के लिए सिफारिश कर सकेंगे। हालांकि दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए यह सिफारिश नहीं होगी।
◆ केवी कर्मियों के बच्चों का दाखिला सीधे हो सकेगा लेकिन नवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
◆ केंद्र सरकार के जिन कर्मियों की नौकरी के दौरान मौत हुई हो, उनके बच्चों का सीधा दाखिला होगा और प्रमाण के तौर पर कंट्रोलिंग अथॉरिटी द्वारा जारी पेंशन पेपर देना होगा।
◆ परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र, सेना मेडल (आर्मी), नौसेन मेडल (नेवी), वायुसेना मेडल (एयर फोर्स) प्राप्त करने वाले बच्चों का सीधा दाखिला।
◆ राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल पाने वालों के बच्चों का भी सीधा दाखिला।
◆ स्काउट व गाइड्स में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और खेल मंत्रालय के स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) या CBSE या राष्ट्रीय/ राज्य स्तर पर आयोजित खेलों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों का सीधे दाखिला होगा।
◆ पहली कक्षा में और छठवीं कक्षा या इससे ऊपर की कक्षा में सिंगल गर्ल चाइल्ड का सीधे दाखिला होगा। हालांकि पहली कक्षा के एक सेक्शन में और छठीं कक्षा से प्रत्येक क्लास में अधिकतम दो ही एडमिशन सीधे होंगे। जुड़वां लड़कियों को एक माना जाएगा और लॉटरी के समय दोनों के नाम एक ही स्लिप पर लिखने होंगे।
◆ राष्ट्रीय साहस पुरस्कार या बालश्री पुरस्कार से सम्मानित और आर्ट के क्षेत्र में राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर विशेष प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों का केवी में सीधे दाखिला होगा।
◆ विदेश मंत्रालय के कर्मियों के बच्चों के लिए केवी में 60 सीटें हैं और केवी के हॉस्टल में 15 सीटें। हालांकि केवी में प्रवेश के लिए शर्त ये है कि ये सीटें ऐसे बच्चों को मिलेगी जिनके पैरेंट्स की पोस्टिंग इस साल या एक साल पर विदेश से भारत में हुई हो। इसके अलावा किसी साल एक स्कूल में पांच से अधिक ऐसे बच्चों का प्रवेश नहीं होगा और बच्चों का पहले के स्कूल का टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) भी सबमिट करना होगा। इसके अलावा हॉस्टल की 15 सीटें ऐसे बच्चों के लिए है जिनके पैरेंट्स की बाहर पोस्टिंग हुई है जहां शिक्षा की बेहतर व्यवस्था नहीं है और इससे जुड़ी सूचना उन्हें विदेश मंत्रालय को भी देनी होगी।
◆ रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के कर्मियों के 15 बच्चों का सीधा दाखिला होगा लेकिन दिल्ली में अधिकतम 05 ही बच्चों का प्रवेश होगा और शेष 10 बच्चों का प्रवेश दिल्ली के बाहर होगा।
◆ कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों का पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के तहत केवी में सीधा दाखिला होगा। हालांकि एक कक्षा में अधिकतम दो बच्चों और एक केवी में 10 बच्चों का दाखिला होगा। इन बच्चों की पहली से लेकर बारहवीं कक्षा तक फीस भी नहीं लगेगी।
◆ केंद्रीय पुलिस संगठनों और ग्रुप बी के कर्मियों के 50 बच्चों का सीधे दाखिला होगा।
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : श्री देव सुमन विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा : इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
Read Also : केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के सभी कोटे खत्म, अब इन बच्चों के होंगे दाखिले
Read Also : अब ये नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाएगा ग्राफिक एरा
Read Also : माहौल बिगाड़ने वालों पर क्या बोले उत्तराखंड के सीएम धामी, पढ़ें पूरी खबर
Read Also : 03 जिलों के डीएम बदले, 07 आईएएस, 02 पीसीएस अफसरों का तबादले
Read Also : 03 जिलों के डीएम बदले, 07 आईएएस, 02 पीसीएस अफसरों का तबादले
Read Also : करोड़ों की दौलत वाले अफसर पर धामी सरकार ने दी मुकदमें की अनुमति, जानिए कितनी है संपत्ति
Read Also : एलएलबी पास युवाओं के लिए यहां निकली एपीओ भर्ती
Read Also : दो किलोमीटर चढ़ाई चढ़कर चंपावत की बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम धामी, की ये घोषणाएं
Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे प्री का रिजल्ट जारी, इतनी रही कटऑफ, यह पांच सवाल हटाए
Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए 337 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : ये दुनिया मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती, ईनाम बड़ी चीज है कीमत नहीं देती…
Read Also : JEE Advanced की डेट बदली, पूरी जानकारी यहां देखें