RIMC Admission For Girls : देहरादून के शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज(RIMC) में गर्ल्स की एंट्री खुली है। देहरादून के शिक्षा विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 18 दिसंबर 2021 को देहरादून के राजपुर रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में आरआईएमसी की प्रवेश परीक्षा होगी। सभी राज्यों की राजधानी में इसका एग्जाम सेंटर होगा। इस परीक्षा के लिए 15 नवम्बर तक संबंधित शिक्षा विभाग में आवेदन कर सकते हैं। आईये जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी।
यह योग्यता जरूरी
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय(RIMC) देहरादून में प्रवेश हेतु केवल वे ही छात्रायें आवेदन करने के पात्र हैं, जिनके माता / पिता सामान्य रुप से उत्तराखण्ड राज्य में निवास कर रहे हों। इस परीक्षा हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2022 को 11 वर्ष 06 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 2009 से पहले और 01 जनवरी, 2011 के बाद का नहीं होना चाहिए। जुलाई, 2022 सत्र के लिए अभ्यर्थी प्रवेश के समय अर्थात 01 जुलाई 2022 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 07 में अध्ययनरत् हो या कक्षा 07 उत्तीर्ण कर चुका हो।
यह होगा एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान इन तीन विषयों में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार हेतु उन्हीं अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जायेगा जो प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में न्यूनतम् 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे और साक्षात्कार के स्थान समय की सूचना उन्हें मार्च, 2022 के पहले सप्ताह में दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी : 600₹
एससी, एसटी : 555₹
ऐसे प्राप्त करें आवेदन
आवेदन पत्र आवेदन पत्र विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्रों के एक सेट के लिए बैंक ड्राफ्ट जो कमाण्डेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तेल भवन, बैंक कोड नं० ( 01576) देहरादून के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदक अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टंकित / हस्तलिखित रुप से हिन्दी / अंग्रेजी में पोस्टल पिनकोड एवं फोन नंबर के साथ लिख कर भेजें। अपठनीय, अपूर्ण पता तथा डाक विलम्ब / नुकसान का उत्तरदायी कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून एवं राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज नहीं होगा। केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। बाजार से मिलने वाले आवेदन पत्र या फोटो कॉपी किये गये तथा बिना होलोग्राम (मोहर) के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। ( आवेदन पत्र आर.आई.एम.सी. की वेबसाइड www.rimc.gov.in से ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है)
आवेदन के लिए यह जानना जरूरी
आवेदन पत्र जो दो प्रतियों में होगा, के साथ उम्मीदवार की दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से), अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र व प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत् का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र, उत्तराखण्ड मूल निवास प्रमाण पत्र सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मयूर विहार, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून के पते पर विलम्बतः दिनांक 15 नवम्बर, 2021 सांय 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अवश्य पहुॅच जाने चाहिए (आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार का आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है। और जमा ना कर पाने पर उम्मीदवार का आवदेन पत्र रद्द कर दिया जायेगा)। बिना उत्तराखण्ड मूल निवास प्रमाण-पत्र एवं कोरियर / वाहक से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। अपूर्ण एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आर०आई०एम०सी० प्रवेश परीक्षा सत्र जुलाई 2022 अवश्य लिखा हो तथा आवेदन पत्र के साथ अपना पत्र व्यवहार का स्वयं का पता लिखा हुआ 9×4 इंच का लिफाफा मय रु०30/- डाक टिकट संलग्न अनिवार्य हो।
(नोट: सभी राज्यों के शिक्षा विभाग के माध्यम से यह आवेदन होंगे। यहां केवल उत्तराखंड का उल्लेख किया गया है।)
यह होगा पेपर का पैटर्न(rimc paper pattern)
आरआईएमसी में चयन के लिए कुल 450 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें 125 अंकों का english written paper, 200 अंकों का maths written paper, 75 अंकों का general knowledge written paper और 50 अंकों का viva होगा।
RIMC एडमिशन और एग्जाम की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
Read Also : JEE Advance Result के बाद 16 से ऑल इंडिया काउन्सलिंग, देखें पूरी डिटेल्स
Read Also : JEE Advanced 2021 : दिल्ली के मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप, रिजल्ट जारी
Read Also : उत्तराखंड की इस भर्ती में दोबारा आवेदन का मौका
Read Also : कोरोना मृतकों के परिवार को 50 हजार, ऐसे करें आवेदन
Read Also : उत्तराखंड के इन कॉलेजों से 50 हजार में एमबीबीएस, जानिये कैसे
Read Also : उत्तराखंड पटवारी भर्ती में आ गए इतने आवेदन, कैसे होगी परीक्षा
Read Also : उपनल कर्मचारी और आशा कार्यकत्रियों को सौगात, कैबिनेट के फैसले यहां पढ़ें
Read Also : NEET UG की फ्री कोचिंग, जल्दी करें आवेदन, किताबें भी मिलेंगी फ्री
Read Also : यूपी पीसीएस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 24 अक्टूबर को परीक्षा
Read Also : उत्तराखंड में होने वाली इस भर्ती परीक्षा की डेट बदली
Read Also : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, देहरादून के इस मिलिट्री कॉलेज में लड़कियों को मिलेगा एडमिशन
यह भी पढ़ें-
एसबीआई बैंक पीओ के 2056 पदों पर भर्ती, जल्दी करें
इंडियन ऑयल में आया 584 पदों पर भर्ती का मौका
ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स को ग्राफिक एरा ने दिया बड़ा तोहफा
विशेष राहतः असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की अनिवार्यता खत्म
Read Also : जेईई मेन स्कोर से सेना में भर्ती, 07 अक्टूबर से टीईएस के आवेदन
Read Also : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6300 पद खाली, बिना पीएचडी भर्ती होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर
Read Also : सीएम धामी ने दी 18 साल तक के बच्चों को सौगात
Read Also : उत्तराखंड में समूह-ग के 423 पदों पर निकली भर्ती
उत्तराखंड विधानसभा में निकली भर्ती, क्लिक करें
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : उत्तराखंड एपीओ भर्ती में संशोधित विज्ञप्ति जारी, अब 21 अक्टूबर तक करें आवेदन
Read Also : 22 प्रतिशत अंकों पर पास की सिविल सेवा परीक्षा, टॉपर शुभम कुमार को मिले 52.04 प्रतिशत अंक
Read Also : सैनिक स्कूलों में एडमिशन के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी
Read Also : उत्तराखंड में अब एक साल तक वैलिड होंगे आय प्रमाण पत्र, आदेश जारी
Read Also : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, मिलेंगे एक लाख
Read Also : उत्तराखंड में 12वीं के 100 टॉपर्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
Read Also : गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को, 25 से करें आवेदन
Read Also : यहां निकली पुलिस भर्ती, जल्दी करें आवेदन
यह भी पढ़ें-
नवंबर-दिसंबर में होंगी एसएससी की यह चार अहम परीक्षाएं
Read Also : उत्तर प्रदेश में 284 पदों पर निकली भर्ती, क्लिक करें
Read Also : 10 वीं पास युवाओं के लिए यहां आया 4264 पदों पर भर्ती का मौका
Read Also : 10वीं पास युवाओं के लिए उत्तराखंड में निकली 581 भर्तियां
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार ने दी एक और बड़ी राहत
उत्तराखंड में पहली बार वन विभाग में निकली 56 महिला ड्राईवरों की भर्ती