बड़ी खबर – उत्तराखंड में 21 से नहीं खुलेंगे स्कूल

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

uttarakhand education minister arvind pandey

 

अनलॉक 4.0 के तहत 21 सितंबर से उत्तराखंड में स्कूल नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। अनलॉक 4.0 की गाइडलाइंस के तहत प्रदेश में 50 प्रतिशत शिक्षक व कर्मचारियों के साथ स्कूल खोलने का फैसला पूर्व में किया गया था।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या काफी बढ़ रही है। लिहाजा वर्तमान हालात को देखते हुए 21 सितंबर से स्‍कूल खोलने के आदेश को वापस लेते हुए अग्रिम आदेश तक स्‍कूल न खोलने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों और अभिभावकों के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। कहा कि जिस तरह से वर्तमान माहौल है, उसे देखते हुए स्‍कूल खोलने की स्थिति में नहीं हैं। हाल ही में केंद्र के आधार पर राज्‍य सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन के लिए सशर्त अनुमति दी थी, जिसमें कहा गया था कि अभिभावक चाहें तो बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंकों में 2556 पदों पर निकली भर्तियां

यूजीसी नेट परीक्षा हुई स्थगित, अब नई डेट पर होगी

ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए यहां निकली अच्छी नौकरी

नैनीताल बैंक में निकली बड़ी भर्ती

एडमिशन की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *