Breaking News : UGC NET परीक्षा स्थगित, अब नई डेट पर होगी

UGC NET Exam 2020 : अब 24 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

nta ugc net

 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट(UGC NET) परीक्षा की तिथियों में एक बार फिर परिवर्तन कर दिया है। 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रही परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसकी नई डेट 24 सितंबर तय की गई है। जल्द ही पूरा शिड‍्यूल जारी कर दिया जाएगा।

UGC NET की परीक्षाएं 16 से 25 सितंबर के बीच होनी थीं। इस दौरान में कुछ और ऐसी परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं, जिनमें यूजीसी नेट वाले कैं‌डिडेट्स भी शामिल हो रहे हैं। लिहाजा, NTA ने तय किया है कि यह परीक्षा अब अगली तिथियों में आयोजित कराई जाएगी। अब यूजीसी नेट की परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित होगी। सब्जेक्ट-वाइज और शिफ्ट वाइज डिटेल बाद में जारी की जाएगी। आईसीएआर एआईईईए यूजी/पीजी और एआईसीई  जेआरएफ/एसआफएफ परीक्षा 2020-21 16, 17, 22 और 23 सितंबर 2020 को आयोजित करेगा।

अगर शुरुआत से देखें तो यूजीसी नेट परीक्षा पहले भी स्थगित हो चुकी है। सबसे पहले एग्जाम 15 से 20 जून 2020 के मध्य आयोजित होना था लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ा।

UGC NET की अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Admission Updates के लिए क्लिक करें

Success Story पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *