ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंक में निकली 2556 भर्तियां, जल्दी करें

IBPS Bank Bharti 2020 : 23 सितंबर 2020 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

ibps exam bank job

Corona के खौफ के बीच अच्छी खबर आई है। ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंकों में 2556 पदों(IBPS Bharti) पर भर्ती(Sarkari Naukri) निकली है। इसके तहत 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें उत्तराखंड के भी 30 पद शामिल हैं।

 

यह है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस -850 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग -175 रुपये

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय/विषय में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है। आवेदक की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

 

ऐसे होगा चयन

प्रीलिम्स और मेन एग्जाम के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ली जाएंगी।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या  : 2556 पद

उत्तर प्रदेश – 259

उत्तराखंड – 30

राजस्थान – 68

मध्यप्रदेश – 104

बिहार – 95

छत्तीसगढ़ – 18

झारखंड – 67

हरियाणा – 72

दिल्ली – 93

महाराष्ट्र – 371

पश्चिम बंगाल – 151

गुजरात – 139

चंडीगढ़ – 08

गोवा – 25

हिमाचल प्रदेश – 45

जम्मू-कश्मीर – 07

दादर नागर हवेली / दमन दीव – 04

कर्नाटक – 221

केरल – 120

ओडिशा – 66

तमिलनाडु – 229

तेलंगाना – 62

त्रिपुरा – 12

आंध्रप्रदेश – 85

अरुणाचल प्रदेश – 01

सिक्किम – 01

असम – 24

लक्षद्वीप – 03

मणिपुर – 03

मेघालय – 01

मिजोरम – 01

नगालैंड – 05

पुडुचेरी – 04

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 2 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 23 सितंबर 2020

आवेदन फीस भरने की अंतिम तारीख – 23 सितंबर 2020

ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा का कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारिख – 18 नवंबर 2020

ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख – 5, 12 व 13 दिसंबर 2020

प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा – 31 दिसंबर 2020

ऑनलाइन मेन एग्जाम – 24 जनवरी 2021

 

IBPS Clerk भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

IBPS क्लर्क भर्ती के आवेदन को क्लिक करें

Jobs की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Admission अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *