उत्तराखंड सेना भर्ती का शिड्यूल हुआ जारी, यहां देखें कब मिलेगा आपको मौका

Uttarakhand Sena Bharti(उत्तराखंड सेना भर्ती) 2020 : कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह आर्मी कैंप में 20 दिसंबर 2020 से 02 जनवरी 2021 के बीच होंगी भर्ती रैलियां

army bharti lansdown

उत्तराखंड(Uttarakhand) में सेना भर्ती(Army Bharti) के ऑनलाइन आवेदन पूरे होने के बाद सेना भर्ती कार्यालय लैंसडोन ने भर्ती का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत अलग-अलग दिन, अलग-अलग जिलों और तहसीलों के युवा सेना भर्ती में हिस्सा लेंगे। हम आपको बता रहे हैं कि किस दिन किस जिले के युवाओं को मौका मिलेगा।

 

किस डेट को किस तहसील के युवाओं को मिलेगा मौका

20 दिसंबर 2020 – उत्तरकाशी- पुरोला, मोरी, राजगढ़ी, डोडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी और बडकोट।

21 दिसंबर 2020 – उत्तरकाशी-बडकोट, रुद्रप्रयाग-ऊखीमठ, जखोली, बसुकेदार।

22 दिसंबर 2020 – रुद्रप्रयाग, टिहरी में घनसाली और देवप्रयाग।

23 दिसंबर 2020 – टिहरी में प्रतापनगर, टिहरी, धनोल्टी, जखणीधार, नरेंद्रनगर।

24 दिसंबर 2020 – टिहरी में कंडीसौर गजा, गजा, कंडीसौर और कीर्तिनगर और चमोली में थराली, गैरसैंण व आदिबदरी।

25 दिसंबर 2020 – चमोली में जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवल, नारायणबगड़, जलासू, नंदप्रयाग और घाट।

26 दिसंबर 2020 – चमोली में पोखरी। पौड़ी में पौड़ी, जखणीखाल और बिरोंखाल।

27 दिसंबर 2020 – पौड़ी में लैंसडोन, सतपुली और श्रीनगर।

28 दिसंबर 2020 – पौड़ी में थलीसैंण, धूमाकोट, चौबट्टाखाल।

29 दिसंबर 2020 – पौड़ी में कोटद्वार, यमकेश्वर, चाकीसैंण।

30 दिसंबर 2020 – हरिद्वार के रुड़की, हरिद्वार और भगवानपुर।

31 दिसंबर 2020 – हरिद्वार के लक्सर और देहरादून के युवा।

01 जनवरी 2021 – देहरादून के चकराता, विकासनगर और त्यूनी।

02 जनवरी 2021 – देहरादून के ऋषिकेश, डोईवाला और कालसी।

 

एडमिट कार्ड ई-मेल से भेजे गए

सेना की ओर से आवेदन करने वाली सभी कैंडिडेट्स को ई-मेल के माध्यम से एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। कैंडिडेट्स अपने ई-मेल से इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें। भर्ती रैली में एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, सभी प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी और तीन फोटोकॉपी लेकर सुबह एक बजे रैली स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

सेना भर्ती रैली की और विस्तार से जानकारी के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *