उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल दाखिलों की काउंसलिंग हुई शुरू

एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी नर्सिंग एडमिशन 2020(HNB Medical University Nursing Admission 2020) : दो राउंड की काउंसलिंग के बाद बची सीटों के‌ लिए होगा मॉपअप राउंड

उत्तराखंड के नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। अगर आपने भी यह प्रवेश परीक्षा पास की है तो ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। इस बार दो राउंड की काउंस‌िलिंग के बाद मॉपअप राउंड भी आयोजित किया जाएगा।

 

यह है काउंसलिंग का शिड्यूल

uttarakhand nursing admission

uttarakhand nursing admission

उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल कोर्सेज व सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें

सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

फीस पर नहीं हुआ फैसला, फिलहाल पुरानी पर ही एडमिशन

प्रदेश के नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों की फीस सरकार तय करती है। इसके लिए प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति बनी हुई है। इस समिति के पास शुल्क निर्धारण का प्रस्ताव लंबित है। उधर, इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने नर्सिंग एडमिशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर तय की हुई है। लिहाजा, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हेमचंद्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि इस साल स्टूडेंट्स को सशर्त पुरानी फीस पर ही एडमिशन दिया जाएगा। जब समिति अपनी फीस तय कर देगी, उसी हिसाब से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को बढ़ी हुई फीस जमा करानी होगी।

 

नर्सिंग-पैरामेडिकल काउंसलिंग के लिए क्लिक करें

मेडिकल दाखिलों की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *