Uttarakhand Police Bharti 2022 : UKSSSC ने तीन भर्तियों के आवेदन किये शुरू
उत्तराखंड पुलिस में 2014 पदों के लिए तीन भर्तियाँ निकली हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम आपको इन भर्तियों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन कर लें।
उत्तराखंड पुलिस की पहली भर्ती : 1521 पदों पर मौका
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 1521 पद
उत्तराखंड आरक्षी(पुरुष) : 785 पद(जनरल-416, ओबीसी-110, एससी-149, एसटी-31, ईडब्ल्यूएस-79)
उत्तराखंड आरक्षी पीएसी/आईआरबी(पुरुष) : 291 पद(जनरल-154, ओबीसी-41, एससी-55, एसटी-12, ईडब्ल्यूएस-29)
फायरमैन अग्निशामक(पुरुष/महिला): 445 पद(जनरल-233, ओबीसी-62, एससी-85, एसटी-17, ईडब्ल्यूएस-44)
यह योग्यता जरूरी
उत्तराखंड आरक्षी(पुरुष) : आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की ऊंचाई कम से कम 165 सेंटीमीटर हो। आरक्षित वर्ग को ऊंचाई में नियमानुसार छूट है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए। राज्य सरकार के आदेशों के तहत आयु में एक साल की छूट दी जाएगी।
उत्तराखंड आरक्षी पीएसी/आईआरबी(पुरुष) : आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की ऊंचाई कम से कम 165 सेंटीमीटर हो। आरक्षित वर्ग को ऊंचाई में नियमानुसार छूट है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए। राज्य सरकार के आदेशों के तहत आयु में एक साल की छूट दी जाएगी।
फायरमैन अग्निशामक(पुरुष/महिला): आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की ऊंचाई कम से कम 165 सेंटीमीटर हो। महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊंचाई में नियमानुसार छूट है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए। राज्य सरकार के आदेशों के तहत आयु में एक साल की छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही 02 घंटे की लिखित परीक्षा भी होगी। यह लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 03 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 16 फरवरी 2022
लिखित परीक्षा की अनुमानित डेट : जून 2022
भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड पुलिस की दूसरी भर्ती : मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार के 272 पदों पर भर्ती का मौका
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 272 पद(जनरल-159, ओबीसी-37, एससी-40, एसटी-07, ईडब्ल्यूएस-29)
यह योग्यता जरूरी
आवेदक का फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। या आवेदक रेडियो इंजीनियरिंग से जुड़े आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा धारक हो। आवेदक की आयु 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए। सरकार ने अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी है। पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई कम।से कम 165 और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन
आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही 02 घंटे की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 10 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 23 फरवरी 2022
लिखित परीक्षा की अनुमानित डेट : जुलाई 2022
भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड पुलिस की तीसरी भर्ती : 221 पदों पर भर्ती का मौका
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 221 पद
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस : 65 पद(जनरल-35, ओबीसी-09, एससी-13, एसटी-02, ईडब्ल्यूएस-06)
उप निरीक्षक अभिसूचना : 43 पद(जनरल-23, ओबीसी-06, एससी-09, एसटी-01, ईडब्ल्यूएस-04)
गुल्मनायक पुरुष(पीएसी व आईआरबी) : 89 पद(जनरल-48, ओबीसी-12, एससी-18, एसटी-03, ईडब्ल्यूएस-08)
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी : 24 पद(जनरल-13, ओबीसी-03, एससी-05, एसटी-01, ईडब्ल्यूएस-02)
यह योग्यता जरूरी
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस : आवेदक का मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच हो। सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु में 01 वर्ष की छूट दी जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों की 167.70 और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
उप निरीक्षक अभिसूचना : आवेदक का मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच हो। सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु में 01 वर्ष की छूट दी जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों की 167.70 और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
गुल्मनायक पुरुष(पीएसी व आईआरबी) : आवेदक का मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच हो। सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु में 01 वर्ष की छूट दी जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों की 167.70 सेंटीमीटर हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी : आवेदक का मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच हो। सरकार के आदेश के तहत अधिकतम आयु में 01 वर्ष की छूट दी जाएगी। पुरुष उम्मीदवारों की 167.70 और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन
आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही 02 घंटे की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 08 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 21 फरवरी 2022
लिखित परीक्षा की अनुमानित डेट : जुलाई 2022
भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : कोरोना पर एहतियात : इन दो विश्विद्यालयों ने लिया बड़ा फैसला
Read Also : उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों पर लगी रोक, स्कूल बंद, देखें नई गाइडलाइंस
Read Also : उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में हुए सभी 40 फैसले यहां पढ़ें
Read Also : उत्तराखंड में पॉलीटेक्निक दाखिले के मौका
Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Read Also : नए साल की खुशखबर : उत्तराखंड का ये बेटा बना आईएएस
Read Also : नए साल पर कैबिनेट बैठक में तोहफों की बरसात
Read Also : तीन साल बाद मृत्युंजय मिश्रा बहाल, फिर बने आयुर्वेद विवि के रजिस्ट्रार
Read Also : उत्तराखंड में लगा नाईट कर्फ्यू, इन्हें रहेगी छूट
Read Also : कक्षा एक से आठवीं तक फ्री जूते-बैग, यहां पढ़ें कैबिनेट के सभी 41 फैसले
Read Also : उत्तराखण्ड की जनता की सेवा हमारा भाव : सीएम धामी
Read Also : जानिए कौन हैं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार
Read Also : उत्तराखंड में 15 आईपीएस और 13 पीपीएस अफसरों के तबादले
Read Also : एसबीआई में 1256 पदों पर बम्पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉउंसलिंग 14 से, यहां देखें पूरी डिटेल
Read Also : उत्तराखंड में अगले साल 22 सरकारी छुट्टियां, यहां देखें पूरा कैलेंडर
Read Also : गढ़वाल विवि में निकली भर्तियां, जल्दी करें
Read Also : देश की सभी यूनिवर्सिटीज में एक प्रवेश परीक्षा से एडमिशन
Read Also : अब आपके शरीर से चार्ज होगा मोबाइल, देखें कैसे