उत्तराखंड पीसीएस-जे के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Uttarakhand PCS-J Exam 2021 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

ukpsc uttrakhand haridwar
File Pic.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने उत्तराखंड पीसीएस-जे भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी लॉ ग्रेजुएट हैं और जज बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 13 पद
जनरल : 11 पद
ओबीसी : 01 पद
ईडब्ल्यूएस : 01 पद

यह योग्यता जरूरी
-आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से एलएलबी पास हो।
-आवेदक को देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी हो।तT
-आवेदक को कंप्यूटर संचालन की जानकारी हो।
-आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को 22 से 36 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उत्तराखंड सरकार के आदेश के थी आयु में सभी उम्मीदवारों के लिए एक साल की छूट दी हुई है।

यहां होगी प्री परीक्षा
अल्मोड़ा
बागेश्वर
चंपावत
खटीमा
हल्द्वानी
रुद्रपुर
पिथौरागढ़
देहरादून
हरिद्वार
नई टिहरी
रुद्रप्रयाग
श्रीनगर
उत्तरकाशी

यह होगा एग्जाम पैटर्न(uttarakhand pcsj exam pattern)
इसके लिए तीन चरण की परीक्षा होती है। पहले चरण में प्री परीक्षा होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। इसके बाद।लिखित परीक्षा और इसके बाद इंटरव्यू होगा।
पीसीएस-जे प्री एग्जाम : यह कुल 200 अंकों की परीक्षा होगी। 50 अंकों का सामान्य ज्ञान हॉग जबकि 150 अंकों के सवाल लॉ के होंगे जिसमें संपत्ति अंतरण अधिनियम, हिन्दू विधि के सिद्धान्त, मुस्लिम विधि के सिद्धांत, साक्ष्य अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता, सिविल संहिता आदि।

पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा : इसमें एक पेपर वर्तमान परिदृश्य का होगा, जिसके लिए 150 अंक तय हैं। दूसरा पेपर, लैंग्वेज का होगा जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। तीसरा पेपर, substantive law का होगा, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित हैं। चौथा पेपर, एविडेंस और प्रोसिजर का होगा, जो 200 अंकों का होगा। पांचवां पेपर, रेवेन्यू और क्रिमिनल का होगा, जिसके लिए 200 अंक तय हैं। छठवां पेपर, 100 अंकों का कंप्यूटर टेस्ट होगा। इसके बाद 100 अंक का इंटरव्यू होगा।

उत्तराखंड पीसीएस-जे नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड पीसीएस-जे ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : नए साल पर कैबिनेट बैठक में तोहफों की बरसात
Read Also : तीन साल बाद मृत्युंजय मिश्रा बहाल, फिर बने आयुर्वेद विवि के रजिस्ट्रार
Read Also : उत्तराखंड में लगा नाईट कर्फ्यू, इन्हें रहेगी छूट

Read Also : कक्षा एक से आठवीं तक फ्री जूते-बैग, यहां पढ़ें कैबिनेट के सभी 41 फैसले
Read Also : उत्तराखण्ड की जनता की सेवा हमारा भाव : सीएम धामी

Read Also : जानिए कौन हैं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार

Read Also : उत्तराखंड में 15 आईपीएस और 13 पीपीएस अफसरों के तबादले
Read Also : एसबीआई में 1256 पदों पर बम्पर भर्ती का मौका
Read Also : उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉउंसलिंग 14 से, यहां देखें पूरी डिटेल

Read Also : उत्तराखंड में अगले साल 22 सरकारी छुट्टियां, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Read Also : गढ़वाल विवि में निकली भर्तियां, जल्दी करें

Read Also : देश की सभी यूनिवर्सिटीज में एक प्रवेश परीक्षा से एडमिशन

Read Also : अब आपके शरीर से चार्ज होगा मोबाइल, देखें कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *