Uttarakhand PCS Main Admit Card : पूर्व में परीक्षा को स्थगित करके नई डेट जारी कर चुका आयोग
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) अब पीसीएस मुख्य परीक्षा को नए सिरे से तैयारी में जुट गया है। आयोग ने पहले ये एग्जाम 28 से 31 जनवरी को तय किया था। इसके एडमिट कार्ड भी जारी हो गए थे लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने एहतियात के तौर पर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब ये एग्जाम 23 से 26 फरवरी 2023 के बीच होने जा रहा है।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार पहले ही स्पष्ठ कर चुके हैं कि पीसीएस के पुराने पेपर और क्वेश्चन बैंक को नष्ट किया जा रहा है। आयोग अब नए सिरे से प्रश्नपत्र तैयार करा रहा है। ये पेपर पुलिस की कड़ी निगरानी में हो रही है।
आयोग अब पीसीएस मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड 08 फरवरी 2023 को जारी करेगा। ये एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।
Read Also : दो भर्तियों की जांच कराएगा आयोग, दो के पेपर होंगे नष्ट