देशभर के 120 CBSE स्कूलो में सबसे अधिक मेडल प्राप्त कर देशभर में प्रथम स्थान पर रहा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने CBSE नेशनल गेम्स में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर मेडल जीते एवं 3 ट्राफी भी जीती, जिसमें एक चैम्पियन और 2 रनर अप ट्राफी शामिल हैं । स्कूल की इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने खुशी जाहिर की और विजेताओं को शुभकामनाएं दी और साथ ही उम्मीद जताई की शूटिंग में स्कूल का प्रदर्शन और अच्छा होगा । स्कूल के कोच अक्षय आनन्द ने बताया की 10 मी० एयर पिस्टल अंडर-19 महिला वर्ग में पावनी रावत ने व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता । एयर राइफल अंडर-19 पुरुष टीम वर्ग में अनिरुद्ध राणाकोटी, देव थापा और प्रियांशु पंवार ने टीम गोल्ड जीता । एयर पिस्टल अंडर-19 पुरुष वर्ग में निखिल जीना, अंशुमन, और अक्षित राज ने टीम सिल्वर जीता । एयर पिस्टल अंडर-14 पुरुष वर्ग में वंश तालियान, राधव रावत, देवार्जुन राणा ने टीम सिल्वर जीता । एयर राइफल महिला वर्ग में परी सोनी और कृतिका राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता रांची, झारखण्ड में आयोजित हुई जिसमें देशभर के 120 CBSE स्कूलो में से सोशल बलूनी सबसे अधिक मेडल लाकर प्रथम स्थान पर रहा
CBSE नेशनल गेम्स में उत्तराखण्ड के स्कूलों में से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने सबसे ज्यादा मेडल लाकर उत्तराखण्ड का भी नाम रोशन किया है। सभी बच्चों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने सम्मानित किया । इस मौके पर स्कूल के प्राधानाचार्य पंकज नोटियाल मौजूद रहे।
Read Also : UKPSC इस दिन जारी करेगा पीसीएस मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र
Read Also : दो भर्तियों की जांच कराएगा आयोग, दो के पेपर होंगे नष्ट