दो भर्तियों की जांच कराएगा आयोग, दो के पेपर होंगे नष्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने पेपर लीक के दाग को मिटाने के लिए कसी कमर

Upsc

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने पटवारी भर्ती(Patwari Bharti) के पेपर लीक(Paper Leak) के दाग को मिटाने के लिए कमर कस ली है। अब आयोग ने फैसला लिया है कि दो भर्तियों की पुलिस से जांच कराई जाएगी जबकि दो पूर्व में स्थगित हुई भर्तियों के छपे हुए पेपर नष्ट कर नए पेपर तैयार किए जाएंगे।

सोमवार को आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार(UKPSC Chairman Dr. Rakesh Kumar) की अध्यक्षता में बैठक हुई। अध्यक्ष डॉ. राकेश ने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में ‌ये अहम निर्णय लिए गए।

दो परीक्षाओं की जांच होगी

समाचार पत्रों में आ रही खबरों के बीच आयोग की एई, जेई भर्ती परीक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आयोग ने तय किया है कि इन दोनों भर्तियों की जांच को एसएसपी हरिद्वार को पत्र भेजा जाएगा। पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर इन परीक्षाओं पर फैसला लिया जाएगा।

इंटेलीजेंस जांच होगी

आयोग ने तय किया है कि सभी गोपनीय व अति गोपनीय विभागों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए इंटेलीजेंस से जांच कराई जाएगी। इसके लिए एडीजी इंटेलीजेंस से अनुरोध किया जाएगा। इसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

इन भर्तियों के पेपर होंगे नष्ट

पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने एहतियात के तौर पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती(Uttarakhand Forest Guard Bharti) परीक्षा और पीसीएस मुख्य परीक्षा(uttarakhand PCS Main Exam) को स्थगित कर दिया था। इनकी नई डेट जारी की गई थी, जिसके तहत फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा 09 अप्रैल 2023 को और पीसीएस मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को कराई जानी है। पहले आयोग इनकी तैयारी पूरी कर चुका था लेकिन अब सभी पुराने पेपर नष्ट किए जाएंगे। नए विशेषज्ञों से नए सवालों के आधार पर पेपर तैयार कराए जा रहे हैं। पेपर नष्ट करने का काम आयोग के सदस्य की अगुवाई में बनाई गई उच्च स्तरीय समिति के सामने होगा।

कैंडिडेट्स किए जाएंगे ब्लैक लिस्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एसआईटी हरिद्वार से उनकी कैंडिडेट्स की सूची मांगी है, जो कि पटवारी भर्ती में शामिल थे। यूकेएसएसएससी से भी ऐसे कैंडिडेट्स की सूची मांगी गई है। इन सभी को परीक्षाओं से ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। साथ ही इनकी जानकारी देशभर के सभी आयोगों को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *