Uttarakhand PCS-J Application Start : 21 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा(uttarakhand pcs j) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस भर्ती के लिए 21 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 16 पद
जनरल : 07 पद
ओबीसी : 03 पद
एससी : 04 पद
एसटी : 01 पद
ईडब्ल्यूएस : 01 पद
यह योग्यता जरूरी
आवेदन करने वालों का एलएलबी पास होना जरूरी है। उसे देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो। कंप्यूटर संचालन की भी जानकारी हो। आवेदक की आयु एक जनवरी 2023 को 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 172.30 रुपये
एससी, एसटी: 82.30 रुपये
अनाथ बच्चे: कोई शुल्क नहीं
दिव्यांग : 22.30 रुपये
यहां होगा एग्जाम
अल्मोड़ा
बागेश्वर
चंपावत
हल्द्वानी
खटीमा
रुद्रपुर
पिथौरागढ़
देहरादून
गोपेश्वर
हरिद्वार
नई टिहरी
रुद्रप्रयाग
श्रीनगर
उत्तरकाशी
ये होगा पीसीएस-जे का एग्जाम पैटर्न(uttarakhand pcsj exam pattern)
पीसीएस-जे में पहले 200 अंकों की प्री परीक्षा होगी, जिसमें 50 अंकों के सवाल सामान्य ज्ञान के होंगे और 150 अंकों के सवाल विधि के होंगे। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस को कम से कम 35 प्रतिशत, ओबीसी को 30 प्रतिशत और एससी, एसटी को कम से कम 25 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे। इसके बाद चुने जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा होगी। इसमें छह पेपर होंगे। पहला पेपर वर्तमान परिदृश्य का 150 अंकों का होगा। दूसरा पेपर भाषा का 100 अंकों का, तीसरा पेपर मुख्य विधि का 200 अंकों का, चौथा पेपर प्रक्रिया और साक्ष्य का 200 अंकों का, पांचवां पेपर राजस्व और दांडिक का 200 अंकों का, छठा पेपर कंप्यूटर का 100 अंकों का होगा। इसके बाद 100 अंकों का इंटरव्यू भी होगा।
उत्तराखंड पीसीएस जे भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : उत्तराखंड में बदलेगा पीसीएस परीक्षा का पैटर्न, अब ऐसी होगी मुख्य परीक्षा