Uttarakhand PCS Exam New Pattern : UKPSC ने पीसीएस में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का पैटर्न लागू करने की सिफारिश शासन को की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) अब पीसीएस की परीक्षा हर साल कराएगा। आयोग ने तय किया है कि पीसीएस परीक्षाओं में संघ लोक सेवा आयोग(upsc) की सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न लागू किया जाएगा। इसका प्रस्ताव पास कर आयोग ने शासन को भेज दिया है। उधर, शासन ने भी अगली पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पिछली पीसीएस मुख्य परीक्षा वर्ष 2017 में हुई थी। अब पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 में हुई है। दो पीसीएस परीक्षाओं के बीच पांच साल का अंतर है। इसलिए आयोग ने तय किया है कि अब दो पीसीएस परीक्षाओं के बीच यह अंतर नहीं होगा। बल्कि पीसीएस-जे और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की भांति आयोग पीसीएस परीक्षा भी हर साल कराएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस नाते इस साल की पीसीएस प्री परीक्षा जुलाई माह में प्रस्तावित है।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक उत्तराखंड पीसीएस और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न अलग-अलग हैं। इस वजह से युवाओं को दोनों परीक्षाओं की अलग से तैयारी करनी पड़ती है। आयोग ने तय किया है कि अब राज्य पीसीएस परीक्षा में भी सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न लागू होगा। आयोग ने इसका प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया है। शासन की अनुमति के बाद यह बदलाव पीसीएस-2023 परीक्षा से ही लागू हो जाएगा। पीसीएस का पैटर्न बदलने के बाद प्री परीक्षा में तो कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन मुख्य परीक्षा में यूपीएससी की तर्ज पर सात के बजाए नौ पेपर हो सकते हैं।
अभी तक यह था उत्तराखंड पीसीएस-मुख्य परीक्षा का पैटर्न
पेपर- अंक
भाषा- 300 अंक
इतिहास- 200 अंक
संविधान- 200 अंक
भूगोल- 200 अंक
अर्थशास्त्र-200 अंक
विज्ञान- 200 अंक
इथिक्स व एप्टीट्यूड-200
कुल अंक-1500
सिविल सेवा के हिसाब से यह हो जाएगा उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का पैटर्न
पेपर- अंक
भारतीय भाषा-300 अंक
अंग्रेजी भाषा- 300 अंक
निबंध- 250 अंक
सामान्य अध्ययन-1- 250 अंक
सामान्य अध्ययन-2 – 250 अंक
सामान्य अध्ययन-3 – 250 अंक
सामान्य अध्ययन-4 – 250 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर-1 – 250 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर-2 – 250 अंक
कुल अंक- 1750 अंक
इंटरव्यू- 275 अंक
(नोट: इसमें भारतीय भाषा और अंग्रेजी का पेपर क्वालिफाइंग है, जिसे केवल पास करना है। इसके नम्बर मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।)