गन्ने के अर्क से बन सकता है फर्नीचर, चारधाम यात्रा के लिए एप

ग्राफिक एरा में आइडिया पिचिंग बूट कैंप। नए स्टार्टअप्स के रोचक प्रस्तावों पर चर्चा

Gehu

गन्ने के अर्क से प्लास्टिक रहित मोल्डेड फर्नीचर बनाना, चार धाम यात्रियों के लिए मोबाइल एप के माध्यम से जरूरी जानकारी उपलब्ध कराना और भीमताल जैसे छोटे शहरों के लिए एमेजॉन जैसे मिनी एप्स निर्मित करना। ऐसे ही कुछ दिलचस्प स्टार्टअप्स आइडिया दिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों के छात्र छात्राओं ने। मौका था विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड इनोवेशन सेल फॉर एंटरप्रेन्योरशिप ( राइस) के आइडिया पिचिंग बूट कैंप का।

राइस, विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को सफल उद्यमी बनाने की पहल है, जिसे यूकॉस्ट स्पॉन्सर कर रहा है। आयोजन में उद्यमी और कंसल्टेंट, राजेश पी जैन, डिवाइन प्रो कंपनी की फाउंडर और सीईओ, डॉ जूही गर्ग, पेटीएम के प्रमुख निवेशकों में से एक, अशोक सक्सेना, और सीआईआई, वाई आई के चेयर, डॉ उदय नंदा मजूद रहे।

कार्यक्रम के शुरुवाती सत्र में विश्वाधिलाय के भीमताल परिसर के निदेशक, डॉ मनोज लोहनी ने छात्र छात्राओं और विशेषज्ञों का स्वागत किया। इस के बाद राइस के को-कोऑर्डिनेटर, सौमित्रो चट्टोपाध्याय ने राइस के बारे में विस्तार से बताया और फिर विशेषज्ञों ने छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। विशेषज्ञों ने उदम्यिता के क्षेत्र में आने वाली बाधाओं और उन्हें दूर करने के तरीकों के बारे में बताया।

आइडिया पिचिंग बूट कैंप में विश्वधालय के देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल परिसरों के छात्र छात्राओं की 35 टीमों ने प्रतिभाग किया। विशेषज्ञों ने छात्र छात्राओं के कई स्टार्टअप्स जैसे फैशन ब्रांडिंग और स्टाइलिंग और फैशन ब्रांड के कंसेप्चुअल शूट्स जैसे प्रस्तावों और उन के गुण दोष पर चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन दो राउंड्स में हुआ। पहले राउंड में विषाशज्ञों के साथ छात्र छात्रों के आईस ब्रेकिंग सैशन का आयोजन किया गया। दूसरे राउंड में छात्र छात्राओं की टीमों ने अपने स्टार्टअप आइडिया विशेषज्ञों के सामने प्रेजेंटेशन के रूप में प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल, डॉ एच एन नागराजा राइस की पीआई और कोऑर्डिनेटर, डॉ ज्योति छाबरा और तीनों परिसरों के छात्र छात्राएं और शिक्षक माजूद रहे।

Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे के आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : उत्तराखंड में बदलेगा पीसीएस परीक्षा का पैटर्न, अब ऐसी होगी मुख्य परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *