बढ़ते कोरोना के बीच सीएम तीरथ की घोषणा, 01 मई से मिलेगा लाभ

Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर की अहम घोषणा

Uttarakhand cm tirath singh rawat

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों के बीच अब सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। इसके लिए 01 मई 2021 से केंद्र सरकार ने 18 से 45 वर्ष आयु वालों को भी वैक्सीन देने का ऐलान किया है।

इस बीच उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि वो 18 से 45 साल से सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर 18 से 45 साल तक के लोगों को सरकार और निजी अस्पतालों में फ्री वैक्सीन लगने का एलान किया है।

सीएम तीरथ ने ट्वीट में लिखा कि “राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को भी नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा। मई माह के प्रथम सप्ताह से यह कार्य आरंभ हो जाएगा।

Uttarakhand cm tweet

इस दौरान उत्तराखंड के लगभग 50 लाख निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसका संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी”। इससे प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसमें 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4339 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना की वजह से 49 लोगों की मौत हुई है।

Read Also-
देहरादून के वैज्ञानिकों ने हवा से बनाई ऑक्सीजन, देशभर में काबू होगी ऑक्सीजन की किल्लत
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें
परीक्षाओं पर कोरोना का असर जानने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *