Breaking : केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के दाखिलों पर ब्रेक, बाद में जारी होंगी डेट्स

KVS Class 1st Admission 2021 : कोरोना संक्रमण की वजह से 23 अप्रैल 2021 को जारी नहीं होगी लॉटरी की पहली लिस्ट

Kvs logo

देशभर में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक कि दाखिला प्रक्रिया भी अटक गई है। केवीएस ने नोटिस जारी करके यह जानकारी दी है।

कक्षा एक में दाखिले के लिए 23 अप्रैल 2021 को लिस्ट जारी होनी वाली थी, जो अब बाद में जारी की जाएगी। साथ ही दाखिले की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की अधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर प्रकाशित सूचना के अनुसार कोरोना के कारण शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत कक्षा एक में दाखिले के लिए होने वाली लाटरी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।

अभिभावक इस संबंध में अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी कर सकते हैं। वहीं, संगठन की ओर से इस सूची को जारी करने के लिए अभी किसी भी तिथि का एलान नहीं किया गया है। अभिभावकों को नई लॉटरी की तारीख की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

Kvs admission 2021, kv class 1 admission, kv 1st admission list, kv 1st lottery, kvs admission new dates, covid effect on kv admission

कक्षा एक में दाखिले के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन(kvs) की ओर से दूसरी लिस्ट 30 अप्रैल 2021 और तीसरी लिस्ट 05 मई 2021 को जारी होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब केवीएस की ओर से नई डेट्स जारी की जाएंगी।

Read Also-
देहरादून के वैज्ञानिकों ने हवा से बनाई ऑक्सीजन, देशभर में काबू होगी ऑक्सीजन की किल्लत
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें
परीक्षाओं पर कोरोना का असर जानने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *