प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई बात

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Visit In Delhi PMO

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Visit In Delhi PMO

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखण्ड के विकास में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए जी.एस.टी. प्रतिकर अवधि को बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने उत्तराखण्ड में नवीनतम तकनीक व वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिये भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आई.आई.एस.ई.आर.) की स्थापना और फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (एन.आई.पी.ई.आर.) की स्थापना का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में बागवानी की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री से कश्मीर तर्ज पर रूपये 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज दिये जाने का अनुरोध किया। टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड की अंशधारिता में उत्तर प्रदेश के अंश का उत्तराखण्ड को हस्तांतरित करने के लिये माननीय न्यायालय से बाहर सौहार्दपूर्ण समाधान के लिये केंद्र सरकार की विशेष पहल का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं मण्डल के पौराणिक स्थलों व मंदिरों को तीर्थाटन से जोड़ने के लिये ‘मानसखण्ड मंदिर माला मिशन’ की स्वीकृति दिये जाने और पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाईन के निर्माण के लिये फाईनल लोकेशन सर्वे के उपरांत डी.पी.आर तैयार कर ली गई है। उन्होंने ऋषिकेश-डोईवाला रेलवे ट्रेक के निर्माण और देहरादून रेलवे स्टेशन को हर्रावाला स्थानांतरित किये जाने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, योग व आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रसिद्ध है। यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना से आयुष पद्धति को बढ़ावा मिलेगा और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलिंगकांग के मध्य 05 किमी टनल और वेदांग से गो व सिपु तक 20 किमी सड़क मार्ग का निर्माण किये जाने तवाघाट से बेदांग तक का मार्ग कनेक्ट हो जाएगा। यह जौलींगकांग एवं बेदांग की दूरी 161 किमी कम कर देगा। इसी प्रकार सिपु से तोला के मध्य लगभग 22 किमी लम्बाई की टनल के निर्माण से दारमा वैली और जोहर वैली एक दूसरे से जुड़ जाएंगी। मिलम से लप्थल तक 30 किमी टनल के निर्माण से जनपद पिथौरागढ़ की जोहार घाट व जनपद चमोली का लप्थल सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने उक्त तीनों टनलों के निर्माण को स्वीकृति दिये जाने का भी अनुरोध किया।

Read Also : दुनिया के टॉप-100 विलक्षण बच्चों की सूची में दून की नन्ही पंखुड़ी

Read Also : अधिकारियों को चैन से नहीं सोने दूंगा : सीएम धामी

Read Also : पांच साल बाद हुई पीसीएस परीक्षा से 61% गैरहाजिर, इतनी रह सकती है कटऑफ

Read Also : उत्तराखंड के 6000 से ज्यादा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री धामी का बड़ा तोहफा

Read Also : ग्राफिक एरा में एक और नई खोज, 20 साल के लिए पेटेंट मिला

Read Also : स्टूडेंट्स ने नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश

Read Also : IBPS Clerk Result जारी, यहां देखें

Read Also : आज 01 अप्रैल से लागू हुए ये 10 बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर

Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे प्री परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखे

Read Also : गजब : तीसरी संतान पैदा होते ही चली गई प्रधानी

Read Also : सीनियर्स ने जूनियर छात्रों के बाल कटवाए, सिर झुकाकर चले छात्र, 120 सीनियर पर जुर्माना

Read Also : गरीबों को 06 महीने और मिलेगा राशन, सीएम पुष्कर धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

Read Also : डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी सहित गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन को होगी परीक्षा

Read Also : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका

Read Also : ये हैं उत्तराखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *