National Seminar In Uttaranchal College Of Biomedical Sciences And Hospital
उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में पशुधन उत्पादन और उद्यमिता के लिए वर्तमान रुझान और भविष्य के पहलू विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार हुआ। इसमें मुख्यतौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि पशुधन के विस्तृत क्षेत्र को तकनीकों की मदद से कैसे और अधिक समृद्ध बनाया जा सकता है।
नेशनल सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. एचके पुरोहित, जॉइंट कमिशनर, डिपार्टमेन्ट आफ फिशरीज (उत्तराखण्ड), कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक जीडीएस वार्ने, अधिशासी निदेशक मिस० तवलीन कौर ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के शुरू में सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक इं. जीडीएस वार्ने ने कहा कि इस प्रकार के नेशनल सेमिनार पहले भी समय-समय पर आयोजित होते रहे हैं और भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे। छात्रों के चतुर्मुखी विकास के लिए सेमिनार तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम होने जरूरी हैं।
नेशनल सेमिनार में उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से भी सेमिनार के विषय से सम्बंधित विशेषज्ञों को आमन्त्रित किया था। मुख्य अतिथि डॉ. पुरोहित ने बताया कि भारत में पशुधन का उत्पादन अत्यधिक मात्रा में होता है। इसे आधुनिक तकनीकियों का उपयोग करके और बढ़ाया जा सकता है लेकिन इनका उपयोग अभी भी सीमित है। पशुधन को विभिन्न उत्पादों में परिवर्तित करने के लिए उद्यमों की और ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विचार करना होगा कि कौन से उत्पाद ऐसे हैं जिनमें पशुधन को परिवर्तित किया जा सकता है।
सेमिनार में विनोद पूनिया, अर्जुन डी रतनो (सीआईएम नाबार्ड), डा० मुरुगाकुन्दम (मुख्य वैज्ञानिक, आई आई एस डब्लू सी, देहरादून) तथा अनूप बडोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके अलावा छात्रों ने भी सेमिनार के विषय पर व्याख्यान दिये। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं को ओरल तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक, अधिशासी निदेशक, मुख्य अतिथि, आमन्त्रित विशेषज्ञ कॉलेज की डीन डा० पल्लवी चौहान, डा० पल्लवी जोशी, डा० उषा वर्मा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाये तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।
Read Also : प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर हुई बात
Read Also : दुनिया के टॉप-100 विलक्षण बच्चों की सूची में दून की नन्ही पंखुड़ी
Read Also : अधिकारियों को चैन से नहीं सोने दूंगा : सीएम धामी
Read Also : पांच साल बाद हुई पीसीएस परीक्षा से 61% गैरहाजिर, इतनी रह सकती है कटऑफ
Read Also : उत्तराखंड के 6000 से ज्यादा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री धामी का बड़ा तोहफा
Read Also : ग्राफिक एरा में एक और नई खोज, 20 साल के लिए पेटेंट मिला
Read Also : स्टूडेंट्स ने नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश
Read Also : IBPS Clerk Result जारी, यहां देखें
Read Also : आज 01 अप्रैल से लागू हुए ये 10 बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर
Read Also : उत्तराखंड पीसीएस-जे प्री परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखे
Read Also : गजब : तीसरी संतान पैदा होते ही चली गई प्रधानी
Read Also : सीनियर्स ने जूनियर छात्रों के बाल कटवाए, सिर झुकाकर चले छात्र, 120 सीनियर पर जुर्माना
Read Also : गरीबों को 06 महीने और मिलेगा राशन, सीएम पुष्कर धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार
Read Also : डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी सहित गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन को होगी परीक्षा
Read Also : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका
Read Also : ये हैं उत्तराखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक