उत्तराखंड आयुष पीजी काउंसिलिंग, यहां करें आवेदन

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी(UAU) की एमडी-एमएस एडमिशन के लिए UAUC PG 2018 काउंसलिंग शुरू

 

उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में एमडी, एमएस में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी इस काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं तो पूरी जानकारी और सीधे पंजीकरण यहां कर सकते हैं। फर्स्ट राउंड में पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2018 है।

 

आयुष पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को अब ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) देना होता है। इसी परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर कालेजों में सीट मिलती है। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय केंद्रीयकृत काउंसिलिंग के तहत सीट आवंटित करेगा।

 

इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पांच हजार रुपये पंजीकरण शुल्क अदा करना होगा। यह शुल्क नेट बैंकिंग और क्रेडिट व डेबिट कार्ड के माध्यम से देय होगा। मॉपअप राउंड के लिए अभ्यर्थी को दो हजार रुपये शुल्क देना होगा।

 

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम राउंड में चार कॉलेजों की 126 सीट शामिल की गई हैं। सीसीआईएम की मान्यता पर सीटों में बढ़ोतरी हो सकती है। जिन्हें उसी मुताबिक काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम राउंड में पंजीकरण न करा पाने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वितीय व मॉपअप राउंड में शामिल हो सकता है। फर्स्ट राउंड में अभ्यर्थी के लिए फ्री एग्जिट है। लेकिन सेकेंड राउंड व इसके बाद के राउंड में आवंटित सीट वह नहीं छोड़ सकता।

 

किस कॉलेज में कितनी सीटें

आयुर्वेद विवि, ऋषिकुल परिसर: 54 (राज्य कोटा की 27, मैनेजमेंट कोटा की 27)

आयुर्वेद विवि, गुरुकुल परिसर: 12 (राज्य कोटा की 6, मैनेजमेंट कोटा की 6)

उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज, देहरादून: 20 (राज्य कोटा की 10, मैनेजमेंट कोटा की 10)

पतंजलि आयुर्विज्ञान संस्थान, हरिद्वार: 40 (राज्य कोटा की 20, मैनेजमेंट कोटा की 20)

 

Counseling Schedule

1st Round

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान: 01 से 07 अक्टूबर 2018

च्वाइस फिलिंग: 10 से 11 अक्टूबर 2018

सीट आवंटन: 13 अक्टूबर 2018

दाखिले की अंतिम तिथि: 15 से 17 अक्टूबर 2018

 

2nd Round

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान: 19 से 21 अक्टूबर 2018

च्वाइस फिलिंग: 23 अक्टूबर 2018

सीट आवंटन: 25 अक्टूबर 2018

दाखिले की अंतिम तिथि: 26 से 27 अक्टूबर 2018

 

Mopup Round

रिपोर्टिंग: 29 अक्टूबर 2018

सीट आवंटन: 01 अक्टूबर 2018

ऑन स्पॉट प्रवेश: 31 अक्टूबर 2018

 

परेशानी हो तो यहां संपर्क करें

फोन: 8979738377

 

ऑनलाइन च्वाइस भरने को यहां क्लिक करें

काउंसलिंग की विस्तार से जानकारी को यहां क्लिक करें

 

UAU Ayush UG Counseling की जानकारी को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *