UOU Admission की बड़ी खबर

UGC ने दी हरी झंडी, UOU एडमिशन से हटने वाली है रोक

uou admission

उत्तराखंड ओपेन यूनिवर्सिटी (UOU) में एडमिशन की राह खुल गई है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने यूओयू सहित देश की उन सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन को हरी झंडी दे दी है, जिनमें कई कोर्स की मान्यता खत्म कर दी गई थी।

 

यूओयू हल्द्वानी में यूजीसी ने एक महीने पहले 72 कोर्स की मान्यता खत्म कर दी थी। यह कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन Bureau के तहत संचालित होते थे। इन कोर्स को नियमों का पालन न होने के चलते बंद कर दिया गया था।

 

बंद होने वाले कोर्सेज में यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के तमाम कोर्स शामिल हैं। इस वजह से इस साल उत्तराखंड में स्टूडेंट्स के सामने एडमिशन का बड़ा संकट पैदा हो गया था।

 

अब यूजीसी ने अब बैठक में तय किया है कि सभी संस्थानों को एफिडेविट के आधार पर सशर्त एडमिशन की अनुमति दी जाएगी। दो साल के भीतर सभी संस्थानों को नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

 

यूजीसी की ओर से तीन अक्टूबर 2018 को सभी कोर्स की लिस्ट जारी की जाएगी, जिनमें 20 अक्टूबर 2018 तक एडमिशन लिया जा सकेगा।

 

UGC का पत्र

uou ugc order

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *