सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन हुए शुरू, यहां देखें जानकारी

UPSC IAS IPS IFS Civil Service Exam 2019 के लिए करें आवेदन

upsc civil service exam

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सर्विस प्री परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए हैं। अगर आप भी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस बनना चाहते हैं तो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, देशभर में सिविल सेवा के करीब 896 पदों के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पहली बार सिविल सेवा में  दो चरणों का आवेदन होगा। पहला चरण पूरा करने के बाद ही दूसरे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 18 मार्च को शाम 6 बजे तक है। यूपीएससी सिविल सर्विस प्री एग्जाम की टेंटेटिव डेट 02 जून 2019 है।

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे युवा भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की आयु 01 अगस्त 2019 को 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 02 अगस्त 1987 से पहले और 01 अगस्त 1998 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

 

यह होगी प्री परीक्षा

इस परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों पर आधारित दो पेपर होंगे। दोनों पेपर 200-200 अंकों के होंगे। इसके अंक मेरिट सूची में नहीं जुड़ेंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। प्री परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। दोनों पेपर दो-दो घंटे के होंगे। इसमें तीन सवालों के गलत जवाब देने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

 

यह होगी मुख्य परीक्षा

इस परीक्षा में नौ प्रश्नपत्र शामिल होंगे। इनमें पूछे जाने वाले सभी प्रश्न निबंधात्मक (विस्तृत उत्तर वाले)होंगे। पहले दो प्रश्नपत्र (पेपर-ए और पेपर-बी) तीन-तीन सौ अंक के होंगे। इनका स्तर दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा।

– ये दोनों पेपर क्वालिफाइंग होंगे। इनमें सिर्फ पास होना होगा। इनके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे। शेष सातों पेपर 250-250 अंक के होंगे।

नौ पेपर का संक्षिप्त विवरण-

– पेपर-ए (भारतीय भाषा): संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में से उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई कोई एक भारतीय भाषा

-पेपर-बी (अंग्रेजी)

– पेपर-क : निबंध

-पेपर-कक  : सामान्य अध्ययन-1 (भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज)

-पेपर-ककक : सामान्य अध्ययन-2(शासन व्यवस्था, संविधान, शासन प्रणाली, सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध

-पेपर-कश् : सामान्य अध्ययन-3 (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन)

-पेपर-श् : सामान्य अध्ययन-4 (नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि)

-पेपर-श्क : वैकल्पिक विषय (प्रश्न पत्र-1)

-पेपर-श्कक : वैकल्पिक विषय (प्रश्न पत्र-2)

(वैकल्पिक विषयों का चयन यूपीएससी द्वारा निर्धारित विषयों की सूची में से करना होगा।)

इंटरव्यू : इसके लिए 275 अंक निर्धारित हैं।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 100 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला: कोई शुल्क नहीं

 

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म दो चरणों में भरा जाएगा।

– पहले चरण में एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन, दूसरे चरण में शुल्क भुगतान, परीक्षा केंद्र का चयन, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना और घोषणा सहमति शामिल है।

– सबसे पहले आयोग की वेबसाइट ( upsconline.nic.in ) पर जाएं। होमपेज पर ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी’ लिंक पर क्लिक करें।

– नए वेबेपज पर ‘पार्ट रजिस्टे्रशन’ के ‘क्लिक हियर’ लिंक पर जाएं। यहां पर ऑनलाइन निर्देशों को पढ़कर ‘यस’ बटन पर क्लिक करें। खुलने वाले फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी समस्त जानकारियां दर्ज कर दें।

– इसके बाद ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही सिस्टम द्वारा जनरेट यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगा। इस रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी होगी।

– दूसरे चरण के लिए ‘पार्ट-2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ और सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें। फोटो एवं सिग्नेचर केवल जेपीजी फॉर्मेट में अधिकतम 40 केबी साइज में होने चाहिए।

– फिर ‘फी पेमेंट’ पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद परीक्षा केंद्र के विकल्प का चयन करें।

– अंत में आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सामग्री की सावधानी पूर्वक जांच करके ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। आई एग्री बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

– आई एग्री बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें और उस पेज का प्रिंटआउट निकाल लें।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

किस्मत के इतने सितम सहकर अफसर बनी यह बिटिया

ऑटो चालक की बेटी बन गई जज, पढ़ें कहानी

सिविल सेवा परीक्षा की और जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *