सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने जारी किया CDS-2 का नोटिफिकेशन

अगर आपने ग्रेजुएशन किया है और सेना में बतौर अधिकारी भर्ती होना चाहते हैं तो सुनहरा मौका है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (सीडीएस) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए 08 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

कहां कितनी वैकेंसी

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून: 100

इंडियन नेवल एकेडमी, इझिमाला: 45

एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद: 32

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई: 225

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई: 12 महिला

Read Also हरियाणा के बिजली विभाग में 165 पदों पर मौका

यहां होगा एग्जाम

Read Also इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1430 पदों पर बड़ा मौका

यह उम्र सीमा जरूरी

इंडियन मिलिट्री एकेडमी – अनमैरीड हो। जन्म 02 जुलाई 1994 से पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो।

इंडियन नेवल एकेडमी – अनमैरीड हो। जन्म 02 जुलाई 1994 से पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो।

एयरफोर्स एकेडमी – 01 जुलाई 2018 को आवेदक की आयु 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी – मैरीड या अनमैरीड हो। जन्म 02 जुलाई 1993 के पहले और 01 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो।

Read Also उत्तराखंड में सेना भर्ती की रैली, जल्द करें आवेदन

 

यह योग्यता जरूरी

आईएमए और ओटीए के लिए – देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री पास हो।

नेवल एकेडमी के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है।

एयरफोर्स एकेडमी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन डिग्री हो। साथ ही 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होना जरूरी है।

Read Also पहाड़ के युवाओं को सेना भर्ती में मिली छूट

 

आवेदन शुल्क

केवल जनरल कैंडिडेट्स के लिए – 200 रुपये

एससी, एसटी, महिला – कोई शुल्क नहीं

Read Also 13582 पदों पर आया भर्ती का मौका

 

यह होगा परीक्षा का पैटर्न

आईएमए, नेवल एकेडमी और एयरफोर्स एकेडमी के लिए – 100 मार्क्स का दो घंटे का अंग्रेजी का पेपर होगा। इसके बाद 100 मार्क्स का दो घंटे का जनरल नॉलेज का पेपर होगा। इसके बाद 100 मार्क्स का दो घंटे का एलिमेंट्री मैथ्स का पेपर होगा।

यह भी पढ़ें – बनना है वन विभाग में अधिकारी तो तुरंत करें आवेदन

ओटीए के लिए – 100 मार्क्स का दो घंटे का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। इसके बाद 100 मार्क्स का दो घंटे का दूसरा पेपर जनरल नॉलेज का होगा।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

जॉब की और जानकारी को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *