प्रतापगढ़ के अमित बने यूपीपीसीएस टॉपर

UPPSC PCS 2017 Exam Result जारी, विमैन कैटेगरी में प्रतापगढ की ही मीनाक्षी पांडेय टॉपर

uppcs topper 2017

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2017 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा से 22 डिप्टी कलेक्टर, 90 डिप्टी एसपी सहित 27 विभागों में 676 पीसीएस अफसरों का चयन किया गया है।

प्रतापगढ़ का इस बार पीसीएस रिजल्ट में जलवा रहा है। प्रतापगढ़ के कंुडा निवासी अमित शुक्ला ने पीसीएस परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के अनुपम मिश्रा और तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ की ही मीनाक्षी पांडेय रही हैं। खास बात यह है कि मीनाक्षी ने विमैन कैटेगरी में टॉप किया है।

UPPCS में श्रावस्ती के रामपुर पैंडा निवासी शत्रुध्न पाठक को चौथा और मुरादाबाद के शक्तिनगर निवासी निधि दोड़वाल को पांचवां स्थान मिला है। रिजल्ट में देरी की वजह से इस परीक्षा का परिणाम घोषित करना आयोग की प्राथमिकता में था। यही वजह थी कि आयोग इसी माह सितंबर में पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में लगा हुआ था।

पीसीएस 2017 की प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा में विवाद रहा। प्री में पूछे गए प्रश्नों को लेकर उठा विवाद हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने 30 मार्च 2018 को प्री में पूछे गए एक प्रश्न को हटाने और दो प्रश्नों के उत्तर को बदलते हुए प्री का संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। वहां से मिली राहत के बाद मुख्य परीक्षा कराई गई।

पीसीएस मुख्य परीक्षा के दौरान पेपर का बंडल बदलने को लेकर विवाद हुआ था। परीक्षा के दूसरे दिन यानी 19 जून 2018 को प्रयागराज के एक केंद्र पर दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा के पेपर का बंडल पहली पाली की परीक्षा के दौरान खुल गया था, जिसे लेकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए आयोग दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया था। आयोग ने इस दिन हुई अनिवार्य विषय हिन्दी और निबंध की परीक्षा निरस्त कर 7 जुलाई 2019 को दोबारा परीक्षा आयोजित की थी।

 

UPPCS के टॉप-10 कैंडिडेट्स

  1. अमित शुक्ला
  2. अनुपम मिश्रा
  3. मीनाक्षी पांडेय
  4. शत्रुहन पाठक
  5. निधि डोडवाल
  6. बुशारा बानो
  7. गोविंद मौर्य
  8. अनुराग प्रसाद
  9. दिव्य ओझा
  10. विनय कुमार सिंह

 

UPPCS का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

PCS की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *