इंजीनियर बनकर रिश्ते आए लेकिन पीसीएस के लिए ठुकरा दिए

यूपी के खानपुर गांव के विवेक जावला बने पीसीएस अफसर

uppcs topper

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी मिल गई। रिश्ते आने शुरू हो गए लेकिन विवेक के मन में पीसीएस बनने का जुनून सवार था। आखिरकार मेहनत रंग लाई। यूपी पीसीएस परीक्षा में खानपुर गांव के निवासी विवेक जावला ने 47वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस कामयाबी पर परिवार में खुशी की लहर है।

बाबरी क्षेत्र के एक छोटे से गांव खानपुर के किसान परिवार से जुड़े विवेक के पिता अशोक गांव में खेती करते हैं, जबकि उनकी माता वीणा देवी गृहिणी हैं। विवेक ने लालूखेड़ी गांव के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल से कक्षा 10 की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने रुड़की के एक क्रिश्चियन स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद वे बीटेक करने लखनऊ चले गए। लखनऊ के बीबीडी कॉलेज से बीटेक की। उनका अच्छा प्रदर्शन देख प्लेसमेंट को आई एक निजी कंपनी ने उन्हें नौकरी दी और दमन में टेक्निकल इंजीनियर के रूप में तैनात किया।

उनकी माता वीणा देवी ने बताया दमन में नौकरी के दौरान विवेक की शादी के लिए कई रिश्ते आए, लेकिन विवेक ने साफ मना कर दिया। उसका कहना था कि आईएएस या पीसीएस अफसर बनना है, उसके बाद शादी की सोचेगा। करीब 5 साल पहले नौकरी छोड़ कर दिल्ली आ गया और यहां रहकर तैयारी में जुट गया। 2017 में पहली बार पीसीएस परीक्षा दी। जिसका अब रिजल्ट आया है।

विवेक जैसी और सक्सेस स्टोरी पढ़ने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *