UP PCS के आवेदन शुरू, 924 पदों पर मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) PCS Exam के लिए 06 अगस्त 2018 तक आवेदन का मौका

Uppcs, pcs exam, pcs application, uttar Pradesh lok sewa ayog, pcs pariksha, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, पीसीएस परीक्षा

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा के तहत डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, असिस्टेंट कमिश्नर, फॉरेस्ट रेंजर सहित विभिन्न विभागों के 924 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 06 जुलाई 2018

आवेदन की फीस जमा कराने की लास्ट डेट: 02 अगस्त 2018

पूर्ण रूप से भरा ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 08 अगस्त 2018

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी: 125 रुपये

एससी, एसटी: 65 रुपये

दिव्यांग: 25 रुपये

 

पदों का विवरण

विभिन्न विभागों में वेकेंसी: 831

दिव्यांग विशेष चयन वेकेंसी: 01

सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन संरक्षक: 16

क्षेत्रीय वन अधिकारी: 76

 

यहां होगी पीसीएस प्री परीक्षा

आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबार, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, वाराणसी, मैनपुरी और मथुरा।

 

यह होगा प्री परीक्षा का पैटर्न

पीसीएस प्री परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर सामान्य अध्ययन 1 और सामान्य अध्ययन 2 के नाम से होंगे। दोनों पेपर की अवधि दो घंटे की होगी। पहले पेपर में 150 प्रश्न और दूसरे पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन का दूसरा पेपर क्वालिफाइंग होगा, जिसमें कम से कम 33 परसेंट मार्क्स लाने जरूरी हैं। पहले पेपर की मेरिट के आधार पर पीसीएस मुख्य परीक्षा में चयन होगा। दूसरे पेपर को क्वालिफाई न करने वाले परीक्षा की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

 

यह होगा पीसीएस मुख्य परीक्षा का पैटर्न

Uppcs, pcs exam, pcs application, uttar Pradesh lok sewa ayog, pcs pariksha, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, पीसीएस परीक्षा

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

Read Also-

एयरपोर्ट अथॉरिटी में 908 पदों पर भर्तियां

रिजर्व बैंक में 166 भर्तियां, जल्दी करें

बैंक भर्ती: यह खबर जरूर पढ़ें

46 विभागों में 1080 पदों पर निकली भर्ती

यहां आया भर्ती का बड़ा मौका

उत्तराखंड जल निगम में भर्ती का मौका

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *