Doon University Entrance Result जारी

16 जुलाई 2018 को होगी काउन्सलिंग

दून विश्वविद्यालय के आठ स्कूलोें में संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के कुल 36 कोर्सेज में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों के 10 परीक्षा केन्द्रों पर 28 जून को आॅनलाइन संचालित किया गया था।
विवि के कुलसचिव प्रो. एचसी पुरोहित ने कहा कि  कुलपति प्रो. सी.एस. नौटियाल ने परिसर में उत्कृष्ठ शैक्षणिक अनुशासन के निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए जून माह में प्रवेश परीक्षा संपादित करने के निर्देश दिये थे जिससे समय पर प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।
परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि 16 जुलाई 2018 सोमवार से प्रवेश काउसलिंग प्रथम मैरिट सूची के विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जायेगी। इसके बाद रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु मौका दिया जायेगा।
एमबीए द्विवर्षीय पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कर ली गयी हैं। साथ ही एमएसडब्ल्यू, एमए मनोविज्ञान, एमए मानव विज्ञान तथा विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए 31 जूलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
इन पाठ्यक्रमों में अगस्त में प्रवेश होंगें। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम के साथ ही विद्यार्थियों हेतु निर्देश भी जारी किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *