साल में 2 बार होगा NEET, JEE Exam, देखें डेट्स

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का बड़ा फैसला

Nta neet jee

देश में मेडिकल और इंजीनियरिंग एडमिशन की प्रवेश परीक्षा नीट और जेईई मेन का आयोजन साल में दो बार होगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उधर घोषणा क्या की, इधर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा लेने के लिए तैयार है। फार्म उपलब्ध है और देश के परीक्षार्थियों से अपील है कि वह एनटीए नीट-2019, जेईई मेन, यूजीसी नेट-2019 के फार्म भर दें।

एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2018 तक एनटीए नीट 2019 (पहले चरण-साल में परीक्षा दो बार होगी) के फार्म भरे जा सकते हैं और तीन फरवरी से लेकर 17 फरवरी 2017 तक परीक्षार्थी आठ बार होने वाली परीक्षा में से किसी एक में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं। एचआरडी की इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी की पूरी टीम शिद्दत से तैयार है।

ऑन लाइन आवेदन फार्म से लेकर परीक्षा की तिथि, पेपर देने का तरीका, पाठ्यक्रम, परीक्षा की पद्धति समेत सबकुछ के लिए आपको ऑन लाइन नेटवर्क का सहारा लेना पड़ेगा।

मार्च 2019 के पहले सप्ताह में उनके हाथ परीक्षा का नतीजा होगा। फार्म के ऑन लाइन पंजीकरण के लिए मार्च के दूसरे सप्ताह तक कभी भी ऑनलाइन सेट अप पर आ सकते हैं। इसी तरह, एनटीए नीट-2019 में दूसरे चरण में परीक्षा देने के लिए छात्रों को 12 मई 2019 को परीक्षा देनी होगी और जून 2019 के पहले सप्ताह में परीक्षा के परिणाम आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *