यूपी पुलिस के 49,568 पदों पर भर्ती

UP Police Recruitment 2018 के लिए 08 दिसंबर 2018 तक करें आवेदन

up police bharti

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल के 49,568 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो तुरंत इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सिविल पुलिस कांस्टेबल और पीएसी कांस्टेबल के लिए खुली है।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 49,568

कांस्टेबल सिविल पुलिस: 31,360(जनरल-15,681, ओबीसी-8,467, एससी-6,585, एसटी-627)

कांस्टेबल पीएसी: 18,208(जनरल-9,104, ओबीसी-4,916, एससी-3,824, एसटी-364)

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 19 नवंबर 2018

ऑनलाइन फीस जमा शुरू होने की डेट: 19 नवंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 08 दिसंबर 2018

ऑफलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 10 दिसंबर 2018

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की डेट: 04 और 05 जनवरी 2019

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। पुरुष आवेदक की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला आवेदक की आयु 1 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के आधार पर की जाएगी। पुरुष आवेदक की हाइट कम से कम 168 सेंटीमीटर और महिला की हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुष 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने में सक्षम हो।

 

आवेदन शुल्क: 400 रुपये

 

यह है लिखित परीक्षा का सिलेबस

up police bharti 2018 syllabus 1

up police bharti 2018 syllabus 2

 

पूरा नोटिफिकेशन हिंदी में पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

UGC NET के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को क्लिक करें

राजस्थान में पीसीएस जे भर्ती को क्लिक करें

उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का मौका

उत्तराखंड में फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती

RBI में निकली भर्ती, करें आवेदन

यहां निकली सेना भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *