राजस्थान में 197 पदों पर सिविल जज भर्ती

Rajasthan Civil Judje Cadre Recruitment 2018 के लिए करें आवेदन

Rajasthan pcs j 2018

राजस्थान में सिविल जज के 197 के पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो 05 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

(वर्ष 2018)

कुल पदों की संख्या: 86

जनरल: 45

ओबीसी: 18

एससी: 13

एसटी: 10

(वर्ष 2019)

कुल पदों की संख्या: 111

जनरल: 58

ओबीसी: 23

एससी: 17

एसटी: 13

कुल: 197 (जनरल-103, ओबीसी-41, एससी-30, एसटी-23)

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 जनवरी 2020 को 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास होना जरूरी है। सभी अभ्यर्थियों को हिंदी के साथ ही राजस्थानी बोलियों और रिति-रिवाज की जानकारी भी जरूरी है।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 850 रुपये

राजस्थान ओबीसी: 550 रुपये

राजस्थान एससी, एसटी, दिव्यांग: 350 रुपये

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 15 नवंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जनवरी 2019

भर्ती का पैटर्न और सिलेबस देखने को क्लिक करें

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *